शिमला: हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह की सुरक्षा बढ़ाने की कांग्रेस की मांग पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश पुलिस महानिदेशक जारी किए हैं. इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा है. एक दो दिनों के भीतर इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे.
प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह की बढ़ेगी सुरक्षा, चुनाव आयोग ने डीजीपी को दिए निर्देश - हिमाचल कांग्रेस न्यूज़
Himachal Pradesh Assembly Elections: हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह की सुरक्षा बढ़ाने की कांग्रेस की मांग पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश पुलिस महानिदेशक जारी किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधि (Himachal Pradesh Assembly Elections) विभाग व मानव अधिकार विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह की ओर से इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा था. इसमें कहा गया था कि हाल ही में विक्रमादित्य सिंह को खालिस्तानी समर्थकों की ओर से धमकी मिली थी. इन्हीं धमकियों का हवाला देते हुए उन्होंने पत्र में लिखा था कि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में प्रचार अभियान व बड़ी रैलियों में प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य सिंह जाएंगे. ऐसे में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ाई जाए. कांग्रेस की ओर से आए पत्र के बाद आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीजीपी को निर्देश जारी कर दिए हैं. अभी एक-एक सुरक्षा कर्मी विधायक व सांसदों को दिया जाता है. आयोग के निर्देशों के बाद इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में चुनावों की नोटिफिकेशन कल जारी करेगा चुनाव आयोग, 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन