शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला पहुंच चुके हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है. विधानसभा के विशेष सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे.
विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे. विशेष सत्र के लिए 93 पूर्व और वर्तमान विधायक आमंत्रित किए गए हैं. कार्यक्रम विधानसभा के काउंसिल चैंबर में आयोजित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एपीजे अब्दुल कलाम भी हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर चुके हैं.
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी शिमला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर राजधानी शिमला एक अभेद किले में बदल गई है. चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात हैं. अनाडेल से लेकर होटल सिसिल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. इसके अलावा बालूगंज से लेकर विधानसभा तक भी पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अलावा सेना के जवान भी तैनात किए गए हैं. सीआईडी सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं .
17 सितंबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति विधानसभा पहुंचेंगे. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे. इसी दिन शाम 7 बजे राजभवन जाएंगे. राजभवन में एट होम और कल्चर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पहले एट होम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. 18 सितंबर को राष्ट्रपति यारोज जाएंगे. यहां वे एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 19 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वापस दिल्ली लौटेंगे.
शिमला में राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने तीन रूटों को रिर्जव रखा है. जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के अलावा अनाडेल और कल्याणी हैलीपैड को भी रिजर्व में रखा गया है. इन रूटों पर गाड़ियों को खड़ा करने की सख्त मनाही है. यदि रूट प्लान में बदलाव होता है तो, उसके लिए पुलिस ने पहले से इसकी तैयारी कर रखी है.
राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शिमला नो फ्लाई जोन में तब्दील रहेगा. इस दौरान विमानों के अलावा ड्रोन के उपयोग को लेकर भी पाबंदी रहेगी. इस दौरान सेना, पुलिस, सीआईडी के जवानों सहित 1500 से ज्यादा जवान शहर भर में तैनात रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से शिमला शहर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है.
ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शिमला दौरा, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल