शिमला: राजधानी शिमला में क्रिसमस को लेकर लोगों मे भारी उत्साह रहता है. क्रिसमस मनाने के लिए देश विदेश से पर्यटक शिमला आते हैं. पर्यटकों को पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए शिमला पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं.
क्रिसमस को लेकर शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस ने की रणनीति तैयार - पर्यटक शिमला
शिमला में क्रिसमस को लेकर खास प्रबंध किए गए हैं. पुलिस मॉल रोड व रिज मैदान पर सादे लिबास व वर्दी में तैनात रहेगी. पुलिस शरारती तत्वों व हुड़दंगियों पर शिकंजा कसने के लिए तैयार है जिससे किसी भी पर्यटक को परेशानी ना हो.
एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि क्रिसमस के लिए शिमला के विशेष स्थानों पर सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं. पुलिस मॉल रोड व रिज मैदान पर सादे लिबास व वर्दी में तैनात रहेगी. साथ ही शरारती तत्वों व हुड़दंगियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है जिससे किसी भी पर्यटक को परेशानी नहीं होगी.
एसपी ने बताया कि क्रिसमस पर पर्यटकों की संख्या अधिक होने पर शहर में जाम की स्थिति बन जाती है. इसको रोकने के लिए पुलिस सड़क पर बेतरतीव खड़ी गाड़ियों के चालान काट रही है जिससे लोग सड़क पर अवैध पार्किंग न करें.