शिमला: हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर बुधवार को शिमला में हो रहे सवर्ण समाज के विभिन्न मोर्चों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है. शहर के कई हिस्सों में धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
बुधवार को देवभूमि क्षेत्रीय संगठन, देवभूमि सवर्ण मोर्चा, सवर्ण समाज ने शिमला (Section 144 imposed in Shimla) जाम करने का ऐलान किया है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के कई हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी है. शहर में वाहनों की आवाजाही को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के तहत सीएम आवास, राजभवन, हाई कोर्ट एमएलए होस्टल, सचिवालय के 50 मीटर के दायरे कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. इसके अलावा टूटीकंडी पार्किंग के 500 मीटर के दायरे में धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई है.