शिमलाःराजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्य इस वर्ष के अंत तक धरातल पर दिखने शुरू हो जायेगे. शहर में स्मार्ट सिटी के तहत पार्क पार्किंग, आधुनिक दुकानें, पैदल पाथ के काम किए जा रहे है. बुधवार को शहरी विकास विभाग के सचिव रजनीश ने इन कार्यों का जायजा लिया.
स्मार्ट सिटी के कार्यों किया निरीक्षण
इस दौरान स्मार्ट सिटी के एमडी आबिद हुसैन और नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली भी मौजूद रहे. इस मौके पर शहर की सड़कों के किनारे बनने वाले पैदल पाथ ओर सब्जी मंडी में बन रही दुकानें के कार्यों की जानकारी ली, जिसके बाद संजौली आईजीएमसी के लिए बन रहे कबर्ड पाथ और पार्किंग का निरीक्षण किया. साथ ही कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
जानकारी देते हुए शहरी विकास विभाग के सचिव रजनीश ने कहा कि शिमला शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ है और इसके तहत काफी काम शुरू किए गए है. कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है और जन सुविधाओं के प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाएगा.