हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में रहसयमयी तरीके से लापता मासूम को जल्द ढूंढने की माकपा ने सरकार से की मांग - himachal today news

शिमला के डाउनडेल से दिवाली की रात लापता हुए 6 साल के बच्चे को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी है. क्षेत्र के अधिकांश लोगों को शक है कि इस बच्चे को तेंदुआ उठा कर ले गया है. लेकिन इस बात की पुष्टि तभी हो पाएगी अगर इस बात का कोई साक्ष्य मिलेगा. वहीं, माकपा ने भी सरकार से मांग की है कि लापता बच्चे को ढूंढने के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जाने चाहिए.

शिमला
माकपा

By

Published : Nov 6, 2021, 4:20 PM IST

शिमला:माकपा ने शिमला शहर के डाउनडेल क्षेत्र में 6 वर्ष के बच्चे के दिवाली की रात को गायब होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार इस दुखद घटना की जांच गहनता से करे. माकपा जिला सचिव संजय चौहान (CPIM District Secretary Sanjay Chauhan) ने कहा कि इस लापता बच्चे को ढूंढने के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में माकपा प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और सरकार से प्रभावित परिवार को फौरी राहत (immediate relief) देने की मांग करती है.


उन्होंने कहा कि दिवाली की रात को शिमला शहर के बीचोबीच घटित यह आश्चर्यचकित करने वाली घटना से पूरा शहर स्तब्ध है. जिस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बच्चा बाघ या अन्य किसी जानवर के द्वारा उठाया गया है, लेकिन जब तक इस बच्चे को ढूंढ नहीं लिया जाता तब तक तथ्यों की पुष्टि की जानी सम्भव नहीं है. इसलिए इस मामले की जांच गहनता से करने की आवश्यकता है ताकि हकीकत जनता के सामने आए.


संजय ने कहा कि सीपीएम की टीम इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची थी और बच्चे के परिजनों, प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की. इस दौरान मालूम हुआ कि पुलिस व वन विभाग की टीम घटना की रात से ही बच्चे को ढूंढने के लिए कार्य कर रही है परन्तु अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. यह अभी भी रहस्य बना हुआ है कि बच्चे को तेंदुआ या कोई अन्य जानवर उठा ले गया है.

संजय चौहान ने कहा कि इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग गहनता से इस घटना की जांच करे. यदि इस घटना को भी नरभक्षी तेंदुए ने अंजाम दिया है तो वन विभाग इस तेंदुए को मारने के लिए तुरंत कदम उठाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटना घटित न हो.

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 3 पुलिसकर्मी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details