हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ बाजार में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, व्यापार मंडल को SDM ने  दी चेतावनी - मुख्यालय रिकांगपिओ

एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आई है कि दुकानदार अतिक्रमण फुटपाथ पर लगा रहें है और व्यापार मंडल को तहबाजारी को लेकर पहले भी चेतावनी दी गई थी.

SDM warns the Board of Trade in Rekong Peo to remove encroachment from the footpath
एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा

By

Published : May 18, 2020, 11:07 PM IST

Updated : May 19, 2020, 4:06 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों लॉकडाउन की रियायतों के बाद लोगों की आवाजाही बाजार में बढ़ गई है, ऐसे में लोगों को बाजार में चलने फिरने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानों सजा दी हैं. व्यापारी ने फुटपाथ पर सामान रख कर अतिक्रमण किया है. अतिक्रमण के कारण लोगों को चलने फिरने में समस्याएं हो रही है.

इस विषय में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आई है और व्यापार मंडल को इस बारे में पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी बाजार के कुछ व्यापारियों ने नियमों को ताक पर रखकर अपनी दुकानों के सामान को सड़कों व फुटपाथ पर रख दिया हैं, जिसके चलते रास्ता तंग हो गया है और आम व्यक्ति को फुटपाथ पर चलने फिरने में परेशानी हो रही है.

वीडियो

ऐसे में लोगों को मजबूरन सड़कों में भीड़ व वाहनों से बचकर चलना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल को भी इस बारे में नोटिस दिया गया है और फुटपाथों पर जितने भी सामान दुकानदारों के हैं ,उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए है.

बता दें कि रिकांगपिओ में इससे पूर्व भी कुछ व्यापारियों ने सड़कों पर अपनी दुकानें सजा दी थी. इसके बाद के सामान को बाहर निकालने पर एसडीएम कल्पा ने सख्त कार्रवाई की थी, लेकिन एक बार फिर से कुछ व्यापारी नियमों की उल्लंघन कर पैदल फुटपाथ मार्ग पर अपनी दुकानों के सामानों को बिखेर कर मार्ग बंद कर रहे है. जिस पर एसडीएम कल्पा ने फुटपाथ खाली करने के निर्देश दिए है.

Last Updated : May 19, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details