किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों लॉकडाउन की रियायतों के बाद लोगों की आवाजाही बाजार में बढ़ गई है, ऐसे में लोगों को बाजार में चलने फिरने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानों सजा दी हैं. व्यापारी ने फुटपाथ पर सामान रख कर अतिक्रमण किया है. अतिक्रमण के कारण लोगों को चलने फिरने में समस्याएं हो रही है.
रिकांगपिओ बाजार में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, व्यापार मंडल को SDM ने दी चेतावनी
एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आई है कि दुकानदार अतिक्रमण फुटपाथ पर लगा रहें है और व्यापार मंडल को तहबाजारी को लेकर पहले भी चेतावनी दी गई थी.
इस विषय में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आई है और व्यापार मंडल को इस बारे में पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी बाजार के कुछ व्यापारियों ने नियमों को ताक पर रखकर अपनी दुकानों के सामान को सड़कों व फुटपाथ पर रख दिया हैं, जिसके चलते रास्ता तंग हो गया है और आम व्यक्ति को फुटपाथ पर चलने फिरने में परेशानी हो रही है.
ऐसे में लोगों को मजबूरन सड़कों में भीड़ व वाहनों से बचकर चलना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल को भी इस बारे में नोटिस दिया गया है और फुटपाथों पर जितने भी सामान दुकानदारों के हैं ,उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए है.
बता दें कि रिकांगपिओ में इससे पूर्व भी कुछ व्यापारियों ने सड़कों पर अपनी दुकानें सजा दी थी. इसके बाद के सामान को बाहर निकालने पर एसडीएम कल्पा ने सख्त कार्रवाई की थी, लेकिन एक बार फिर से कुछ व्यापारी नियमों की उल्लंघन कर पैदल फुटपाथ मार्ग पर अपनी दुकानों के सामानों को बिखेर कर मार्ग बंद कर रहे है. जिस पर एसडीएम कल्पा ने फुटपाथ खाली करने के निर्देश दिए है.