रामपुर: सोमवार को नगर परिषद रामपुर के नव निर्वाचित पार्षदों को एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने शपथ दिलाई. इस दौरान नगर परिषद के 9 सदस्यों में कांग्रेस समर्थित सात पार्षदों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को चुना.
वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने रामपुर के विकास और जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का भरोसा दिया. इस अवसर पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोगों में कांग्रेस के प्रति आस्था है, इसलिए नगर परिषद में कांग्रेस की हुई जीत.
शपथ के बाद कांग्रेस के पार्षदों, नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बताया कि शहर का विकास और लोगों की समस्याओं को सुलझाना उनका प्रथम लक्ष्य होगा. सभी कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ के बाद राजदरबार पहुंच शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह से मिले.