किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा ने लोगों से अपने घरों में नेपाली मजदूरों को काम पर रखने से पहले स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील की है.
एसडीएम ने कहा कि जिला किन्नौर में अब काम का सीजन शुरू हो चुका है और नेपाल से मजदूर किन्नौर आ रहे हैं. मजदूर कई शहरों से होकर यहां पहुंचते है. इनकी स्वास्थ्य जांच के लिए किन्नौर के सभी चिकित्सालयों में व्यवस्था की गई है.
एसडीएम कल्पा ने टूरिज्म एजेंसियों से अपील की है कि बाहरी क्षेत्रों से कोई भी पर्यटक एजेंसियों के संपर्क में आता है तो उसकी भी प्राथमिक स्वास्थ्य जांच करें. बता दें कि जिला किन्नौर में इन दिनों काफी पर्यटक घूमने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के खौफ के चलते प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है.
वहीं, प्रदेश सरकसर ने 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही अब जिला प्रशासन भी मैदानी स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहा है.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा के पारंपरिक उत्पादों की होगी ब्रांडिग, स्वयं सहायता समूहों और युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग