किन्नौरः जिला के मुख्यालय में रोजाना बाहरी राज्यों के मजदूरों को देखा जा रहा है. एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने संज्ञान लेते हुए ठेकेदारों और व्यापारियों को नए मजदूरों की स्वास्थ्य जांच और पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं ताकि रिकांगपिओ में रह रहे मजदूरों से किसी भी तरह का संक्रमण न फैल सके.
बाहरी मजदूरों की करवानी होगी स्वास्थ्य जांच, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई - SDM Kalpa
एसडीएम कल्पा ने दी हिदायत रिकांगपिओ क्षेत्र में बाहरी मजदूरों को पाबंदी,जिस व्यक्ति के पास मजदूर है अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के साथ पुलिस वेरिफिकेशन करवाए.
एसडीएम अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ में काफी मजदूर बाजार में खरीदारी करते दिख रहे हैं. पूछताछ में मजदूर अपने मालिकों का हवाला दें रहे हैं. ऐसे में उन सभी मालिकों से अपील की जा रही है कि सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के साथ पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जाए. सभी मजदूरों व उनके परिवार की हिस्ट्री प्रशासन को बताई जाए. किसी भी व्यक्ति के पास 24 मार्च के बाद मजदूर आए हों और प्रशासन के पास उनकी जानकारी नहीं होगी तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि इन दिनों रिकांगपिओ में नेपाली, कश्मीरी व कई दूसरे इलाकों के मजदूर बाजार में घूमते दिखाई दे रहे हैं.