किन्नौरः जनजातीय जिला में प्रशासन ने 20 मार्च से होटलों को बंद रखने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके निजी होटल व्यवसायी बाहरी पर्यटकों को बिना अनुमति अपने होटलों में ठहरा रहा हैं. ऐसे ही एक मामला रिकांगपिओ में सामने आया है जहां होटल कारोबारी ने बिना आदेश के एक पर्यटक को अपने यहां ठहराया.
पर्यटक मुंबई का रहने वाला बताया जा रहा है. इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि इसकी सूचना उन्हें पिछली रात यानी शुक्रवार को मिल गयी थी. जिसके बाद उन्होंने होटल में ठहरे पर्यटक को क्षेत्रीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच के लिए भेज दिया है और फिलहाल 14 दिनों तक पर्यटक को क्वारंटाइन रखा गया है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल पर्यटक के लक्षण को डॉक्टर देख रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर एसडीएम कल्पा ने जिस होटल में पर्यटक को बिना अनुमति के ठहराया गया था उस होटल व्यवसायी पर भी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए है.
बता दें कि जिला में 20 मार्च से 31 मार्च तक सभी होटल बंद रखने के प्रशासन ने आदेश दिए हैं. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही पर प्रशासन ने सख्ती बरती हुई है. साथ ही एसडीएम कल्पा ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं जाता तब तक किन्नौर में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा
ये भी पढ़ेंः'नो एंट्री इन हिमाचल': बसों में सवार 33 पर्यटकों को वापिस चंडीगढ़ भेजा, 25 विदेशी भी थे शामिल