शिमला: अधिकारियों के व्यवहार को लेकर जयराम सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ही में एक आइएएस अधिकारी और उसके निजी सचिव के बीच हुई जुबानी जंग की आंच कम हुई भी नहीं थी कि आज एक आयोग के अध्यक्ष और आयोग के सचिव के बीच हाथापाई हो गई है.
हिमाचल प्रदेश फूड कमीशन के चेयरमैन और सेक्रेटरी के बीच हाथापाई - चेयरमैन और सेक्रेटरी के बीच हाथापाई
![हिमाचल प्रदेश फूड कमीशन के चेयरमैन और सेक्रेटरी के बीच हाथापाई Scuffle between Chairman and Secretary of Himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15673595-thumbnail-3x2-sml.jpg)
20:12 June 27
हिमाचल प्रदेश फूड कमीशन के चेयरमैन और कमीशन के सेक्रेटरी बीच हाथापाई हुई है. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
मामला पुलिस तक जा पहुंचा है. अभी तक कि सूचना के अनुसार पुलिस ने रपट ही दर्ज की है. यह मामला राज्य खादय आयोग के अध्यक्ष और आयोग के सचिव के बीच का है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष ने छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. इसके बाद उन्होंने मेडिकल कराया है.
सचिव की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है, लेकिन मामला सचिवालय में उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है, लेकिन एसपी शिमला मोनिका भुटुंगुरू से इस का कहना है कि यह विभाग के स्तर का मामला है. यह पुलिस केस नहीं है. अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इसके विपरीत छोटा शिमला थाना से कहा गया कि अभी तक आयोग के अध्यक्ष की ओर से शिकायत आई है और उनका मेडिकल किया गया है. मेडिकल की रिपोर्ट कल आएगी. उसके बाद ही इस मामले में आगे देखा जाएगा कि क्या करना है.
ये भी पढे़ं-मुकेश अग्निहोत्री को CM Jairam Thakur की चेतावनी, अगली बार गलत कहा तो होगी कार्रवाई