शिमला:हिमाचल में स्कूल 21 सितंबर तक बंद रहेंगे. राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने सोमवार इस संबंध में लिखित निर्देश जारी किए गए. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सरकार ने एक सप्ताह और विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं बुलाने का फैसला लिया है. पहले सरकार ने 14 सिंतबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था. इस दौरान भी शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे.
मंगलवार को नवीं से बारहवीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं का आखिरी दिन है. इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा था कि कोरोना महामारी के कारण हिमाचल में बंद पड़े स्कूलों को खोलने को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा. शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी ही स्कूलों में जा रहे. हालांकि, बीते माह सरकार ने 10वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की थी, लेकिन कोविड के मामले सामने आने के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा था.