शिमला: प्रदेश के स्कूल बुधवार से तीसरी से सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए खुल जाएंगे. करीब पौने दो साल बाद लगभग साढ़े तीन लाख छात्रों के स्कूलों में जाने से एक बार फिर रौनक लौटेगी. कोरोना काल मे बंद किए गए स्कूलों को अब सरकार ने खोलने का फैसला लिया. इसके बाद पहली और दूसरी कक्षा के छात्र भी 15 नवंबर से स्कूल जा सकेंगे. कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ और बच्चों का वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ. ऐसे मे स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है.
हिमाचल में बुधवार से जाएंगे तीसरी से सातवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
प्रदेश के स्कलूों में बुधवार से तीसरी से सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों के दरवाजे खुल जाएंगे. वहीं, पहली और दूसरी कक्षा के छात्र भी 15 नवंबर से स्कूल जा सकेंगे. 10 नवंबर को करीब साढ़े तीन लाख छात्र स्कूल पहुंचेंगे.
सभी स्कूलों ने शुरू हो रही कक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली. कक्षाएं शुरू होने से पहले सभी स्कूलों को सेनेटाइज किया गया. प्रधानाचार्यो का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एसओपी के तहत सारी व्यवस्थाएं की गई. स्कूलों में छात्रों की संख्या को देखते हुए कक्षाओं की समय व सत्र तय किया गया. बता दें कि शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी एसओपी के तहत शिक्षकों, स्टाफ के सभी सदस्यों और बच्चों को थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा. स्कूल में भीड़ में एकत्रित होने की सख्त मनाही होगी. प्रार्थना सभाएं भी नहीं होगी और मास्क पहनना व दो गज की दूरी जरूरी होगी. किसी भी छात्र,शिक्षक को जुकाम और बुखार के लक्षण होने पर स्कूलों में आने पर पाबंदी रहेगी.
ये भी पढ़ें :Well Done : देश में सबसे कम तंबाकू का सेवन करते हैं हिमाचली युवा