हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

11 अक्टूबर से 8वीं से 12वीं तक रोज खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी की SOP - shimla latest news

प्रदेश में अब 8वीं से 12वीं तक के छात्र प्रतिदिन स्कूल आएंगे. प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी. वहीं, उसके बाद शिक्षा विभाग ने भी एसओपी जारी कर आदेशों में कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा वहां कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल
स्कूल

By

Published : Oct 8, 2021, 7:20 PM IST

शिमला: अब 8वीं से 12वीं तक के छात्र प्रतिदिन स्कूल आएंगे प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेश सरकार ने पहले से चला आ रहा अल्टरनेटर सिस्टम खत्म कर दिया. यह फैसला स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व विभाग की बैठक में लिया गया. दरअसल लंबे समय से छात्र और शिक्षक मांग कर रहे थे कि कक्षाएं नियमित रूप से चलनी चाहिए. जिसके बाद आज स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व विभाग के सचिवों ने प्रदेश सचिवालय में लंबी बैठक कर 8वीं तक के छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाने का फैसला लिया.

इस संबंध में शिक्षा विभाग ने भी एसओपी जारी कर दी. शिक्षा विभाग ने अपने आदेशों में कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा,वहां कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रिंसिपलों को साफ कहा गया साफ-सफाई समेत सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए. छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव समेत सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जाए. दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सचिवालय में हुई मीटिंग में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के आंकड़े पेश किए.


जिसके अनुसार अनुसार प्रदेश में 4 अक्टूबर 2021 तक कुल 219591 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाए गए, लेकिन हिमाचल में कोविड-19 एक्टिव मामलों की संख्या 1409 है. प्रदेश में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कोविड के 52220 टेस्ट किए गए, जिनमें से 1086 सैंपल पाॅजिटिव पाए गए. जिसके अनुसार पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत दर्ज की गई. जो कि पहले की तुलना में काफी कम है. इस अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 5948 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 121 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2 प्रतिशत रही.

चंबा में कुल 3673 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 21 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत, हमीरपुर में कुल 5592 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 251 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 4.5 प्रतिशत, कांगड़ा में कुल 10074 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 274 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.7 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 929 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 22 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही.


जिला कुल्लू में कुल 2082 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 22 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही. लाहौल-स्पीति में कुल 622 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 5 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत, मंडी में कुल 4271 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 161 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 3.8 प्रतिशत रही. शिमला में कुल 5569 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 91 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत, सिरमौर में कुल 2409 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 4 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत, सोलन में कुल 4944 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 52 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत और जिला ऊना में कुल 6107 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 62 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.0 प्रतिशत दर्ज की गई. इसी अवधि के दौरान प्रदेश में केवल 12 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :चुनावी जनसभा में बोले अनुराग ठाकुर: जिताऊ उम्मीदवार को दिया गया है टिकट, न जाने परिवारवाद की बात कहां से आई

ABOUT THE AUTHOR

...view details