हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनजातीय जिला किन्नौर में खुले स्कूल, पहले दिन कम संख्या में विद्यालय पहुंचे विद्यार्थी - रिकांगपिओ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला

हिमाचल प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल (SCHOOLS REOPEN IN KINNAUR) खुल गए हैं. ऐसे में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में भी बर्फबारी के बीच छात्र-छात्राएं स्कूल (school regular classes in hp) पहुंचे. हालांकि पहले दिन बहुत ही कम संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे.

SCHOOLS REOPEN IN KINNAUR
किन्नौर में खुले स्कूल

By

Published : Feb 17, 2022, 1:14 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में पहली से आठवीं तक के स्कूल खुलने पर एक बार फिर विद्यालयों में रौनक लौट आई है. प्रदेश सरकार की ओर से स्कूलों को कोविड नियमों के तहत खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन जिले में पहले दिन स्कूलों में बच्चों की संख्या कम देखने को (SCHOOLS REOPEN IN KINNAUR) मिली. दरअसल दुर्गम क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते ठंड व पैदल मार्ग जमे हुए हैं. ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में परेशानियां पेश आ रही है.

रिकांगपिओ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (Reckong Peo Senior Secondary School) के प्रिंसिपल जियालाल नेगी ने कहा कि ठंड के चलते स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या पहले दिन कम रही. ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा भी सभी स्कूली छात्र-छात्राएं को विद्यालय आने के लिए सूचित किया जाएगा.

किन्नौर में खुले स्कूल.

प्रिंसिपल ने कहा कि धीरे-धीरे स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ेगी. जिले में बर्फबारी के बाद ठंड के अलावा पैदल मार्ग भी जमे हुए हैं. ऐसे में बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में भी घंटों का समय लग रहा (school regular classes in hp) है. पाठशाला में कोविड के नियमों के तहत कक्षाए लगेगी. खांसी-जुकाम कि शिकायत वाले छात्रों को तुरंत चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा जाएगा.


वहीं, छात्राओं ने भी स्कूल खुलने पर खुशी जाहिर की है और स्कूल में कोविड नियमों की सख्ती से पालना होने की बात कही (Schools reopen in himachal pradesh) है. इसके अलवा छात्रों ने कहा कि घर में पढ़ाई कम हो रही थी. ऐसे में स्कूल खुलने से पढ़ाई बेहतर होगी. छात्रों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.


ये भी पढ़ें:हिमाचल में खुले पहली से 8वीं तक के स्कूल, हमीरपुर में बच्चों में दिखा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details