शिमला: हिमाचल में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आज से स्कूल (Schools reopen in himachal) खुलने जा रहे हैं. स्कूलों में कोरोना संक्रमण (Corona cases in Himachal) से बचाव के लिए बनाए गए एसओपी के तहत कक्षाएं लगाई जाएंगी. प्रार्थना सभा, खेलकूद सहित एकत्र होने वाली अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी. हिमाचल प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए 1 सप्ताह पहले ही स्कूल खोले जा चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को उनके सामान्य कार्यक्रम के अनुसार कार्य करने की अनुमति होगी और सभी शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इसके अलावा लंच ब्रेक और आने-जाने का समय कक्षावार अलग-अलग होगा. कोरोना नियमों के तहत कक्षाओं में एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी को बिठाया जाएगा. जबकि, स्कूल के कमरे की क्षमता अनुसार पचास फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बिठाया जाएगा और बचे हुए विद्यार्थियों की क्लास दूसरे कमरे में लगाई जाएगी.
क्लास में ही पढ़ेंगे छात्र, व्हाट्सऐप पर भेजे जाएंगे होमवर्क: वीरवार से सभी स्कूलों में नियमित कक्षाएं (regular classes in hp) शुरू हो जाएंगी. वहीं, हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत बच्चों को वाट्सएप पर होमवर्क भेजा जाएगा. स्कूलों में पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेगी. स्कूलों में न तो प्रार्थना सभा आयोजित होगी और ही खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी. स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें.
नर्सरी से 8वीं तक के दाखिले होंगे शुरू: स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में दाखिले भी शुरू हो जाएंगे. नर्सरी, केजी कक्षाओं के अलावा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चें स्कूलों में दाखिले ले सकेंगे. विभाग ने इसके लिए स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, नवीं से 12वीं कक्षाओं की अभी तक वार्षिक परीक्षाएं नहीं हुई है. ऐसे में इन कक्षाओं के दाखिले अभी नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: 17 फरवरी को स्कूल जाने पर बच्चों का दिल से करें स्वागतः गोविंद सिंह ठाकुर