शिमला: प्रदेश में छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लंबे समय के लिए टल गया है. प्रदेश में केंद्र सरकार की मंजूरी के तहत 15 अक्टूबर यानी वीरवार से स्कूल छात्रों के लिए खोले जाएंगे या नहीं इसे लेकर फैसला कैबिनेट की बैठक में होना था, लेकिन कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गई.
मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही कुछ अन्य मंत्रियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया था. अब यह बैठक आगामी समय में कब होगी, इस पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. अब शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि इस माह यानी 31 अक्टूबर तक प्रदेश के स्कूल छात्रों के लिए नहीं खोले जाएंगे.
31 अक्टूबर तक पुरानी व्यवस्था के आधार पर ही नवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र अपने अभिभावकों के अनुमति के साथ स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए आ सकते हैं. वहीं, स्कूलों में अब जहां 100 फीसदी स्टाफ आ रहे हैं, तो ऐसे में स्कूल अपना माइक्रो प्लान तैयार करेंगे. इस प्लान में यह बताया जाएगा कि अगर छात्र स्कूल आते हैं तो किस तरह की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन की ओर से की जाएगी.