हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन, SMC थरास को मिला बेस्ट समिति का सम्मान - जन जागरूकता एवं सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम

जन जागरूकता एवं सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी कुल्लू-1 में किया गया.शिक्षा खंड कुल्लू-1 की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में बेस्ट स्कूल प्रबंधन समिति का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरास को दिया गया. राजकीय उच्च पाठशालाओं में बेस्ट एसएमसी का खिताब राजकीय उच्च पाठशाला का खिताब खोखन को मिला.

school-management-committee-tharas-got-the-honor-of-the-best-committee
फोटो.

By

Published : Mar 17, 2021, 2:57 PM IST

शिमलाः सम्रग शिक्षा अभियान हिमाचल प्रदेश के तहत जन जागरूकता एवं सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी कुल्लू-1 में किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति सुरजीत राव, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीता राम बंसल, डॉ. चांद गौतम जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे.

वीडियो

इस कार्यक्रम में कुल्लू खंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में एसएमसी के प्रधान का दायित्व संभाल चुके लोगों ने भाग लिया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन कमेटी की ओर से स्कूल में किये गए कार्यों के बारे में जानकारी दी. वहीं, इसमें हरघर पाठशाला कार्यक्रम के तहत शानदार सफलता हासिल करने वाले छात्रों को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं, महिला मंडल ने बेहतरीन कुल्लुवी नाटी भी प्रस्तुत की गई.

थरास स्कूल को मिला बेस्ट एसएमसी का खिताब

शिक्षा खंड कुल्लू-1 की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में बेस्ट स्कूल प्रबंधन समिति का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरास को दिया गया. राजकीय उच्च पाठशालाओं में बेस्ट एसएमसी का खिताब राजकीय उच्च पाठशाला खोखन को मिला. माध्यमिक पाठशालाओं में बेस्ट एसएमसी का खिताब राजकीय माध्यमिक पाठशाला नरेश को दिया गया.

छात्रों के अधिकारों के बारे में जागरूक करना

प्राथमिक पाठशालाओं में बेस्ट एसएमसी का खिताब राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाह को दिया. उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति सुरजीत राव ने कहा कि ऐसे आयोजनों का मकसद लोगों व अभिभावकों को स्कूल के बारे में बताना और इसमें छात्रों के अधिकारों के बारे में जागरूक करना है, ताकि लोगों सरकारी स्कूलों को अपना माने.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तारीफ

साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करें. साथ ही उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तारीफ भी की.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी का खूब लगाव था सांसद रामस्वरूप से, दूसरी बार जीतने पर बोले थे पीएम, अरे रामस्वरूप फिर जीत गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details