हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरी स्कूली छात्रा, दर्दनाक मौत - डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर

जिला शिमला के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र की काशापाट पंचायत की एक स्कूली छात्रा की पहाड़ी से गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. शव की शिनाख्त गांव काशा निवासी के रूप (School girl died in rampur) में हुई है. छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काशापाट में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार छात्रा अपनी सहपाठी छात्रा के पास नोट्स लेने गई थी. इस दौरान डंडोल के पास उसका पैर फिसल गया और छात्रा गहरी खाई में गिर गई. इससे छात्रा के शरीर पर काफी चोटें आईं और छात्रा ने दम तोड़ दिया.

School girl dies in rampur
School girl dies in rampur

By

Published : Feb 8, 2022, 10:18 PM IST

रामपुर:उपमंडल रामपुर के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र की काशापाट पंचायत की एक स्कूली छात्रा की पहाड़ी से गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल में लाई है. शव की शिनाख्त गांव काशा निवासी के रूप में हुई है.

छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काशापाट में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार छात्रा अपनी सहपाठी छात्रा के पास नोट्स लेने गई थी. इस दौरान डंडोल के पास उसका पैर फिसल गया और छात्रा गहरी खाई में गिर गई. इससे छात्रा के शरीर पर काफी चोटें आईं और छात्रा ने दम तोड़ दिया.

वहीं, पुलिस ने छात्रा के परिजनों के बयान ले लिए हैं. पुलिस ने बताया कि (School girl died in rampur) छात्रा बीते रोज अपनी सहपाठी छात्रा के पास नोट्स लेने गई थी और वापस आते हुए छात्रा का पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई. प्रात:काल एक व्यक्ति ने छात्रा के शव को देख परिजनों को सूचना दी.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी छात्रा के शव के बारे में सूचना दी. इसके उपरांत पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस इस बारे में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की शीघ्र छानबीन की जाएगी.

ये भी पढ़ें-ROAD ACCIDENTS IN HP: 35 दिन में सड़क दुर्घटनाओं में 87 लोगों की मौत जीवन, हिमाचल में हर दिन तीन जिंदगियां होती हैं हादसों का शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details