हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

43 शिक्षण संस्थानों ने नहीं की छात्रों के स्कॉलरशिप फार्म की जांच, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस - शिक्षण संस्थानों को नोटिस जारी

प्रदेश के 43 शिक्षण संस्थानों ने आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को दी जाने वाली डॉ. अंबेडकर पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के आवेदन की जांच ही नहीं की है. शिक्षा विभाग ने इन सब शिक्षण संस्थानों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह तक का समय दिया है.

Scholarship form not verified
शिक्षण संस्थानों को नोटिस जारी

By

Published : Jan 11, 2020, 7:24 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 7:38 AM IST

शिमला: प्रदेश के 43 शिक्षण संस्थानों ने आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को दी जाने वाली डॉ. अंबेडकर पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के आवेदन की जांच ही नहीं की है. शिक्षण संस्थानों के छात्र जो इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र है उनकी छात्रवृत्ति पर भी संकट आ गया है.

बता दें कि शिक्षा विभाग ने इन सब शिक्षण संस्थानों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह तक का समय दिया है. शिक्षा विभाग ने इस संस्थानों को नोटिस जारी कर कहा है कि एक सप्ताह के अंदर इस छात्रवृत्ति के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है, वह अपने आवेदन की जांच करवाए. यह नोटिस 10 जिलों के 43 के करीब शिक्षण संस्थानों को जारी किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

छात्रों ने सत्र 2017-18 की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है. उन आवेदनों की जांच संबंधित शिक्षण संस्थान की ओर से की जानी आवश्यक है लेकिन कुछ शिक्षण संस्थानों ने इसे पूरा नहीं किया है. छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित ना होना पड़े इसके लिए शिक्षा विभाग ने इन शिक्षण संस्थानों को इन छात्रों के फार्म की जांच की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.

पढ़ें: बीजेपी की CAA जागरूकता रैल्ली में फंसी एंबुलेंस, आधे घंटे तक नहीं मिला रास्ता

यह नोटिस बिलासपुर में गवर्मेंट कॉलेज झंडुता, गवर्मेंट कॉलेज बिलासपुर,गवर्मेंट कॉलेज घुमारवीं, गवर्मेंट कॉलेज जुखाला, आईटीआई बरेठी को जारी हुआ है. जिला कुल्लू से गवर्मेंट कॉलेज आनी को नोटिस जारी किया गया है. जिला शिमला से गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलदेयां को नोटिस जारी किया गया है. जिला सिरमौर से गवर्मेंट कॉलेज हरिपुर धार, गवर्मेंट कॉलेज राजगढ़ को नोटिस जारी किया गया है.

जिला मंडी से गवर्मेंट कॉलेज धर्मपुर, गवर्मेंट कॉलेज करसोग, गवर्मेंट कॉलेज थाची,दरंग, सरकाघाट, पॉलिटेक्निक सुंदरनगर, जेएन कॉलेज सुंदरनगर, वल्लभ गवर्मेंट कॉलेज को नोटिस जारी किया गया है. जिला चंबा से गवर्मेंट कॉलेज सिंहुता को नोटिस जारी किया गया है. जिला हमीरपुर से गवर्मेंट कॉलेज बड़सर, गवर्मेंट कॉलेज भोरंज, गवर्मेंट कॉलेज हमीरपुर, गवर्मेंट कॉलेज सुजानपुर, गवर्मेंट कॉलेज धनेटा

जिला सोलन से गवर्मेंट कॉलेज सोलन, गवर्मेंट कॉलेज अर्की को नोटिस जारी किया गया है. जिला ऊना से डॉक्टर अंबेडकर कॉलेज अंबोटा, गवर्मेंट कॉलेज ऊना,गवर्मेंट कॉलेज अंब और गवर्मेंट कॉलेज बिट्टन शामिल है.

जिला कांगड़ा के गवर्मेंट कॉलेज हमीरपुर गुलेर, गवर्मेंट कॉलेज ढलियारा, गवर्मेंट कॉलेज इंदौरा, गवर्नमेंट बीएड कॉलेज धर्मशाला, गवर्मेंट कॉलेज जवाली, गवर्मेंट कॉलेज नूरपुर, गवर्मेंट कॉलेज शाहपुर, गवर्मेंट कॉलेज कुंडिया, गवर्मेंट कॉलेज रक्कर, फार्मेसी कॉलेज नगरोटा बगवां, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी शाहपुर, रीजनल सेंटर धर्मशाला, राष्ट्रीय संस्कृत संस्था और गवर्मेंट कॉलेज पालमपुर को नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में पटरी पर नहीं लौट रही जिंदगी, सफेद आफत से लोग परेशान

Last Updated : Jan 11, 2020, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details