हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा मंडल रामपुर की बैठक में नहीं पहुंचे अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता, इस बात से हैं नाराज - BJP Mandal Rampur meetin

रामपुर में मंगलवार को भाजपा मण्डल की मासिक बैठक (BJP Mandal Rampur meeting) का आयोजन किया गया. लेकिन, इस बैठक में अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता नहीं पहुंचे. दरअसल अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता कौल सिंह नेगी को पद दिए जाने से नाराज है. कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस बात से है की मंडल में बड़े-बड़े नेता होने के बावजूद भी ये पद उस व्यक्ति को दिया गया, जिसने मंडल में कोई भूमिका नहीं निभाई है. वहीं, मंगलवार को हुई इस बैठक में कौल सिंह नेगी भी मौजूद रहे.

BJP Mandal Rampur meeting
भाजपा मंडल रामपुर की बैठक

By

Published : Feb 8, 2022, 3:55 PM IST

रामपुर/बुशहर:रामपुर में मंगलवार को भाजपा मंडल की मासिक बैठक (BJP Mandal Rampur meeting) का आयोजन किया गया. संगठन मंत्री सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी भी मौजूद रहे और मंडल द्वारा टोपी और शॉल से उन्हें समानित किया गया. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामपुर भीमसेन ठाकुर ने कहा कि बहुत जल्दी हर बूथ पर जा कर समस्या का समाधान किया जाएगा और कौल नेगी को हर बूथ तक जाने का कार्यक्रम बहुत जल्दी तैयार किया जाएगा.

वहीं, रामपुर मंडल ने रामपुर को हिमकोफेड का चेयरमेन (Himcofed Chairman Kaul Singh Negi) दिए जाने पर प्रदेश सरकार का आभार भी व्यक्त किया. सभी ने इस फैसले का सवागत किया है. बैठक में हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी ने सम्मनित करने पर रामपुर मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी उनके क्षेत्र की समस्याएं होगी, उनका समाधान मिलकर किया जाएगा.

वहीं, इस बैठक से रामपुर के अनुसूचित जाती (BJP Scheduled caste workers rampur) के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग नहीं लिया. बीते दिनों हुई अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी ने इस बैठक में भाग नहीं लेने का फैसला लिया था. दरअसल अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता कौल सिंह नेगी को पद दिए जाने से नाराज हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस बात से है कि मंडल में बड़े-बड़े नेता होने के बावजूद भी ये पद उस व्यक्ति को दिया गया, जिसने मंडल में कोई भूमिका नहीं निभाई है.

कार्यकर्ताओं की मानें तों कौल सिंह नेगी संघ से जुड़े रहे हैं और कॉलेज के समय भी वह एबीवीवी के कार्यकर्ता थे. वहीं, कॉलेज के बाद नेगी दिल्ली चले गए थे और कई साल उन्होंने दिल्ली में बिताए. दिल्ली से लौटने के बाद अब उन्हें ये पद दिया गया है. जिससे अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता नाराज हैं और इसी के चलते मंगलवार को हुई बैठक में कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें:40 साल बाद शिमला का नया डेवलपमेंट प्लान जारी, राजधानी के 17 ग्रीन एरिया में घर बनाने की छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details