शिमला:भाजपा की निरंतर चलने वाली संगठनात्मक गतिविधियों के तहत पार्टी के राष्ट्रीय एससी मोर्चा की अहम बैठक (Scheduled Caste Morcha meeting in shimla) शिमला में होगी. बुधवार को होने वाली इस बैठक की अगुवाई मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य करेंगे. इस बैठक में हिमाचल से राज्यसभा सांसद प्रो. सिकंदर कुमार (Rajya Sabha MP from Himachal Prof. Sikander Kumar) भी भाग लेंगे. बैठक में आगामी समय के लिए मोर्चा की रणनीति तैयार की जाएगी.
इससे पहले भाजपा प्रदेश मुख्यालय दीपकमल ( BJP Headquarters in Shimla) में अनुसूचित जाति मोर्चा की आज बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी ने भाग लिया. बैठक में आगामी समय के लिए मोर्चे के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितेन कुमार द्वारा की गई.
अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य. (वीडियो) बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा, मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल, राष्ट्रीय सचिव स्वराज विद्वान, मंत्री राजीव सैजल, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और वीरेंद्र कश्यप मौजूद रहे. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक शिमला में होटल होलीडे होम में होने जा रही है. बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित मोर्चा के सभी प्रदेश अध्यक्ष, पदाधिकारी, महामंत्री और प्रभारी भाग लेंगे.
इस बैठक में मोर्चा के आगामी 6 माह के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. इसमें प्रशिक्षण शिविर, सम्मेलन और जनसंपर्क अभियान प्रमुख अभियान रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो सामाजिक समरसता की बात करता है और हम सामाजिक समरसता के मार्ग पर चल रहे हैं, स्वामी विवेकानंद ने कहा कि नर ही नारायण सेवा है, दीनदयाल ने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास आर्य ने कहा कि भारत की आजादी के बाद कांग्रेस के गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया, केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए सच में योजनाएं बनाई हैं जिसके बाद गरीबों को खाते, घर और शौचालय मिले.
लाल सिंह आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को कभी भी उचित सम्मान नहीं दिया है. यह केवल भाजपा है जिसने अंबेडकर जी को सच्चा सम्मान दिया. भाजपा ने अंबेडकर को भारत रत्न दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके 5 राष्ट्रीय स्मारक बनाए और आने वाले समय में मध्यप्रदेश में भी उनके नाम का एक विश्वविद्यालय बनाया जाएगा. हिमाचल में अनुसूचित जाति वर्ग की 29 प्रतिशत आबादी है और हमारा मोर्चा इस वर्ग के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने बैठक के लिए आए सभी राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:सुरेश कश्यप ने मिशन रिपीट का किया दावा, बोले: जनता के हित में काम कर रही सरकार