शिमलाः केंद्र सरकार की ओर से एससी छात्रों के लिए चलाई जा रही पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट की ओर से रिव्यू से किया जा रहा है. इस योजना के लाभार्थियों की सूची मंत्रालय की ओर से मांगी गई है.
ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से भी प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी छात्रों की सारी जानकारी निदेशालय को भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. अनुसूचित वर्ग के छात्रों के लिए केंद्र सरकार की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना इस वित्त वर्ष 2020 में समाप्त होने जा रही है. अब इस योजना को रिव्यू किया जाएगा और इसे आगे भी जारी रखने के लिए मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.अमरजीत शर्मा की और से प्रदेश के स्कूल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल सहित उप निदेशकों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह इस योजना को आगे जारी रखने के लिए अपने-अपने संस्थान में इस योजना के लाभार्थी छात्रों की जानकारी भेजें. जिससे कि इस योजना को रिव्यू किया जा सके.