रामपुर: केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवा आगे आ रहे हैं, ताकि वो आर्थिकी को मजबूत कर सके और अपने परिवार वालों का भरण-पोषण कर सके. दरअसल एसबीआई बैंक द्वारा पिछले वित्त वर्ष में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रोजगार के लिए 2.62 करोड़ के ऋण बांटे गए. ये जानकारी शाखा के उप प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने दी.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 2 लोगों को 39.90 लाख रुपये दिए
भारतीय स्टेट बैंक के रामपुर शाखा के उप प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 2 लोगों को 39.90 लाख रूपये, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 7 लोगों को 1 .32 करोड़, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 16 लोगों को 90 लाख रुपये के ऋण दिया गया है. उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार की स्वावलंबन योजनाके तहत जनरल कैटेगरी के लिए 25 परसेंट सब्सिडी और जनरल महिलाओं को 30 परसेंट सहित विधवाओं को 35 परसेंट की सब्सिडी भी दी जाती है.