हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में SBI बैंक ने राेजगार के लिए युवाओं को बांटा 2.62 करोड़ का ऋण: देवेंद्र कुमार - Rampur State Bank of India News

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवा आगे आ रहे हैं, ताकि वो आर्थिकी को मजबूत कर सके और अपने परिवार वालों का भरण-पोषण कर सके. दरअसल एसबीआई बैंक द्वारा पिछले वित्त वर्ष में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रोजगार के लिए 2.62 करोड़ के ऋण बांटे गए.

sbi-bank-distributed-loans-of-2-dot-62-crores-loan
उप प्रबंधक देवेंद्र कुमार

By

Published : Apr 20, 2021, 1:18 PM IST

रामपुर: केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवा आगे आ रहे हैं, ताकि वो आर्थिकी को मजबूत कर सके और अपने परिवार वालों का भरण-पोषण कर सके. दरअसल एसबीआई बैंक द्वारा पिछले वित्त वर्ष में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रोजगार के लिए 2.62 करोड़ के ऋण बांटे गए. ये जानकारी शाखा के उप प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने दी.

उप प्रबंधक देवेंद्र कुमार

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 2 लोगों को 39.90 लाख रुपये दिए

भारतीय स्टेट बैंक के रामपुर शाखा के उप प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 2 लोगों को 39.90 लाख रूपये, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 7 लोगों को 1 .32 करोड़, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 16 लोगों को 90 लाख रुपये के ऋण दिया गया है. उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार की स्वावलंबन योजनाके तहत जनरल कैटेगरी के लिए 25 परसेंट सब्सिडी और जनरल महिलाओं को 30 परसेंट सहित विधवाओं को 35 परसेंट की सब्सिडी भी दी जाती है.

एसबीआई रामपुर युवाओं को लोन देने में सक्षम

उन्होंने बताया कि यदि दस्तावेज पूरी हो तो एसबीआई अधिक से अधिक युवाओं को लोन देने में सक्षम है. उन्होंने आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:शिमला से दिखेगा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन, नासा ने जारी किया शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details