शिमलाःप्रदेश में 'जंगली फल लगाओ फसलों को बचाओ' अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का मकसद है कि पंचायतों के साथ लगते वन क्षेत्रों में जंगली फल देने वाले पेड़-पौधे लगाए जाएं ताकि जंगली जानवरों को भोजन मिल सके. हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पर्यावरण को स्वच्छ और जावरों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है.
इस नई पहल के लिए लोगों से भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की गई है. पूरे प्रदेश में वन्यजीवों से खेती योग्य भूमि को बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत शिमला के बनुटी में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सोशल डिस्टनसिंग की पालना करते हुए पौधरोपण किया गया.
इस दौरान न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर पौधा रोपा और अभियान की शुरुआत की. न्यायाधीश ने कहा कि कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन में जंगली जानवर जंगलों में भोजन नहीं मिलने के कारण शहरों में आ गए थे.