शिमला:इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारी अंतिम चरण पर है. भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह हिमाचल के चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा देवेंद्र सिंह राणा (devender singh rana) को सह प्रभारी नियुक्त किया गया. लंबे समय तक भाजपा के सह संगठन मंत्री रहे सौदान सिंह वैसे तो संघ के स्वयंसेवक हैं. वह मूलतः मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में स्थित कागपुर गांव के रहने वाले हैं. इससे पहले भी कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं.
सौदान सिंह का कहना है (election in charge of Himachal BJP) कि सरकार से सरकार नहीं आती, आप को पुनः सरकार बनाने के लिए बूथों पर सक्रिय होना होगा. इसी के चलते भाजपा ने हिमाचल में भी किसी भी मंडल अध्यक्ष या मंडल महामंत्री को चुनाव नहीं लड़वाने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री रहते सौदान के पास उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, उत्तरांचल और बिहार का प्रभार रहा है. करीब 2 दशकों तक छत्तीसगढ़ में उनका वर्चस्व रहा, लेकिन 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद उन्हें (himachal bjp election incharge) राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और इन राज्यों के प्रभारी पद से हटा दिया गया था.