हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सत्येन वैद्य ने ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश पद की शपथ - हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश

हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने सत्येन वैद्य को अतिरिक्त न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य वैद्य के नाम की 2 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने सिफारिश की थी. इस सिफारिश को राष्ट्रपति ने शुक्रवार को मंजूरी दी. आज सुबह 10 बजे इन्हें मुख्य न्यायाधीश एल न्यायमूर्ति ने शपथ दिलाई.

फोटो
फोटो

By

Published : Jun 26, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 6:57 PM IST

शिमला:सत्येन वैद्य अब हिमाचल हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश होंगे. शनिवार को उन्होंने पद व गोपनीयता की शपथ ली. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई. हाई कोर्ट में एक समारोह में शपथ दिलाई गई. शपथ से पहले राज्यपाल का आदेश पढ़ा गया.

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य वैद्य के नाम की 2 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने सिफारिश की थी. इस सिफारिश को राष्ट्रपति ने शुक्रवार को मंजूरी दी. आज सुबह 10 बजे इन्हें मुख्य न्यायाधीश एल न्यायमूर्ति ने शपथ दिलाई.

जीवन परिचय

सत्येन वैद्य का जन्म 22 दिसंबर 1963 को मंडी में हुआ था. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी से इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई हुई. स्नातक की पढ़ाई इन्होंने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजौली से की. कानून की पढ़ाई प्रदेश विश्व विद्यालय से पूरी करने के पश्चात वर्ष 1986 से इन्होंने प्रदेश बार काउंसिल से बतौर अधिवक्ता लाइसेंस हासिल किया. जिसके पश्चात इन्होंने प्रदेश हाईकोर्ट व जिला अदालत शिमला के समक्ष वकालत शुरू की. इन्हें कानून के हर क्षेत्र में महारत हासिल है. इन्हें 2015 में हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया था.

वीडियो

शपथ ग्रहण समारोह में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चैहान, न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर, न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बारोवालिया, न्यायमूर्ति अनूप चितकारा तथा न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ मौजूद थीं। समारोह में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस कुलदीप सिंह, महाधिवक्ता अशोक शर्मा, बार कॉउसिंल ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अजय कोचड़, सहायक सालिस्टर जनरल ऑफ इंडिया बलराम शर्मा, रजिस्ट्रार सतर्कता डॉ. बलदेव सिंह, उच्च कार्यालय कानूनी सेवा समिति रजिस्ट्रार मुकेश बसंल, उच्च न्यायालय कानूनी सेवा समिति रजिस्ट्रार (न्यायिक) विकास भारद्वाज, रजिस्ट्रार (नियम) अजय मेहता, सीपीसी मोहित बंसल, लेखा पंचायक देवेन्द्र चोपड़ा, पंचायक स्थापना पूनम महाजन एवं अन्य रजिस्ट्रार भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: विशाल नेहरिया की बढ़ी मुश्किलें! पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, आज रखेंगे अपना पक्ष

Last Updated : Jun 26, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details