हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री ने बजट के रूप में जलाया पांचवा दीया, कर्चमारियों से लेकर महिलाओं के लिए की गई घोषणाएं: सरवीण चौधरी

मंत्री प्रवीण चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट (Himachal government Budget) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम जयराम ने बजट के रूप में पांचवा दीया जलाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है. बजट में महिलाओं, किसानों और कर्मचारियों के लिए भी घोषणाएं की गई है.

Sarveen chaudhary on Budget
मंत्री सरवीण चौधरी

By

Published : Mar 4, 2022, 4:53 PM IST

शिमला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Sarveen chaudhary on Budget) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट (Himachal government Budget) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम जयराम ने बजट के रूप में पांचवा दीया जलाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट घोषणा में बिना भेदभाव के सभी विधायकों को विधायक निधि बढ़ाने के अलावा नाबार्ड के तहत दी जाने वाली सुविधा को भी बढ़ाया है. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बिना किसी आय सीमा के 60 वर्ष करने की घोषणा को सराहा और कहा कि सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में यहा जयराम सरकार की प्रदेश की जनता को बहुत बड़ी देन है.

इसके अलावा उन्होंने आशा वर्करों आंगनबाड़ी सहायकों और वर्करों के मानदेय में की गई बढ़ोतरी को भी सराहना की. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट शुक्रवार को पेश (CM Jairam presented the budget) किया. टैक्स फ्री बजट का आकार 51365 करोड़ रुपए रहा. इस बजट में समाज के सभी वर्गों को राहत दी गई है.

मंत्री सरवीण चौधरी .

इस साल की 30,000 रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. जयराम ठाकुर सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 10500 रुपए तय किया है. सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ा दिया है. इस बजट में नाबार्ड पोषित विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ रुपए किया गया है. वहीं, गृहणी सुविधा योजना में नए कनेक्शन पर सिलेंडर निशुल्क दिए जाने की घोषणा (Announcements in Himachal budget) भी बजट में की गई.

ये भी पढ़ें:बजट 2022: पशुपालन सेक्टर को 469 करोड़, बजट में 44 वेटरनरी मोबाइल एंबुलेंस की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details