हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरवीण चौधरी ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के साथ वेबिनार में भाग लिया

मंत्री सरवीण चौधरी ने शिमला से महिला और बाल विकास मंत्रालय के वेबिनार में भाग लिया. वेबिनार के दौरान सरवीण चौधरी ने कोविड महामारी के दौरान विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया.

सरवीण चौधरी और स्मृति ईरानी
सरवीण चौधरी और स्मृति ईरानी

By

Published : Dec 16, 2020, 9:17 PM IST

शिमला: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शिमला से महिला और बाल विकास मंत्रालय के वेबिनार में भाग लिया. वेबिनार की अध्यक्षता केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा की गई, जिसमें विभिन्न राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई.

विभिन्न योजनाओं से केंद्रीय मंत्री को कराया अवगत

केंद्रीय मंत्री ने कोविड के दौरान विभाग द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के सफल कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त किया और राज्य में कुपोषित बच्चों के लिए विशेष अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए. वेबिनार के दौरान सरवीण चौधरी ने कोविड महामारी के दौरान विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया. उन्होंने महामारी के दौरान राज्य सरकार के एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान और अन्य अभियानों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका से भी अवगत करवाया.

केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा

केंद्रीय मंत्री ने दिए ये आश्वासन

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का सफल कार्यान्वयन करने का आश्वासन दिया. अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय और अधिकारिता संजय गुप्ता, निदेशक महिला एवं बात विकास (डब्ल्यूसीडी) कृतिका कुल्हारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिमला से वेबिनार में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details