हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में जल्द बनेगा संस्कृत विश्वविद्यालय... भूमि का होगा निरीक्षण

शिमला में आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संस्कृत भारती समिति की बैठक हुई. मीटिंग में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर चर्चा की गई. इसी गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कुछ स्थानों पर भूमि का निरीक्षण किया गया है और उपयुक्त स्थान निर्धारित होते ही संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर
Govind Thakur

By

Published : Mar 27, 2021, 7:42 PM IST

शिमला: जिला में आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने संस्कृत भारती समिति के साथ बैठक की है. इसी बीच उन्होंने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कुछ स्थानों पर भूमि का निरीक्षण किया गया है और उपयुक्त स्थान निर्धारित होते ही संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में हम कह सकते हैं कि प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है.

संस्कृत विषय से जुड़े शिक्षक लंबे समय से कर रहे थे मांग

प्रदेश के लगभग साढ़े सात हजार शास्त्री व भाषा संस्कृत अध्यापक स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं और लंबे समय से संस्कृत के विद्वान व संस्कृत विषय से जुड़े शिक्षक व संगठन प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग कर रहे थे. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए समिति भी गठित की गई है, जो इस बारे में नियम व उप-नियम (बायलॉज) तैयार करेगी. वहीं सरकारी स्कूलों के शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टीजीटी शास्त्री व टीजीटी हिन्दी पदनाम देने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बारे में प्रदेश सरकार विचार कर रही है.

हिमाचल को संस्कृत भाषा का मॉडल राज्य बनाया जाएगा

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि राज्य में संस्कृत का प्रचार-प्रसार कर हिमाचल प्रदेश को देश भर में संस्कृत भाषा का मॉडल राज्य बनाया जाएगा. साथ ही प्रदेश सरकार ने संस्कृत को प्रदेश की दूसरी राजभाषा का दर्जा भी दिया है. उन्होंने कहा कि संस्कृत के क्रियान्वयन के लिए संस्कृत विषय को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा और संस्कृत भारती के सहयोग से संस्कृत विषय की पाठय पुस्तकें भी तैयार की जा रही है.

मीटिंग में तमाम अधिकारी रहे मौजूद..

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा शुभकरण सिंह, निदेशक भाषा कला व संस्त सुनील शर्मा व संस्कृत भारती के पदाधिकारी प्रो ओम प्रकाश शर्मा, संजीव कुमार, सुनील दत्त, डॉ. मामराज पुन्डीर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को सजा, जेल में बिताएगा 10 साल

ABOUT THE AUTHOR

...view details