शिमला:शिमला व्यापार मंडल में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को शिमला व्यापार मंडल के नाराज धड़े ने नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. दूसरे धड़े ने भी नई कार्यकारिणी को निर्विरोध चुना है. ऐसे में व्यापार मंडल में अब दो प्रधान बन गए हैं, जिससे व्यापारियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. व्यापारियों को यह समझ नही आ रहा है की आखिर किस कार्यकारिणी को मान्य माना जाए. हालांकि दोनों गुट दावा कर रहे हैं कि व्यापारी उनके साथ है.
रविवार को नाराज धड़े की चुनाव समिति द्वारा बैठक कर आवदेन की जांच की गई और 5 पदों के लिए 5 ही आवेदन आए थे, जिसके बाद कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई. बैठक के बाद चुनाव समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब शिमला में एक प्रेस वार्ता भी की. इस दौरान नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें संजीव ठाकुर को व्यापार मंडल शिमला का प्रधान और राजकुमार अग्रवाल को उप-प्रधान महासचिव, संदीप सूद को संयुक्त सचिव, अभिमन्यु भाकरा और राज किशोर गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया है.
प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव समिति के अध्यक्ष रमेश चोझड़ ने कहा कि हाल ही में जब चुनाव हुए थे, लेकिन उस दौरान बंद कमरे में कार्यकारिणी को चुना गया था. उन्होंंने कहा कि चुनाव समिति का काम चुनाव करवाना होता है, ना कि जो चुनाव लड़ रहे हैं उनमें सहमति करवाना. उन्होंने कहा कि जो कार्यकारिणी पहले चुनी गई थी, उसमें नियमों का उल्लघंन किया गया था और पदाधिकारियों का चुनाव सही प्रक्रिया के तहत नहीं हुआ था.