हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: संजय टंडन NMDC के स्वतंत्र निदेशक नामित - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन(Sanjay Tandon) को भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट काॅरपोरेशन(National Mineral Development Corporation) के स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नामित किया गया है.

Sanjay Tandon nominated as Director of NMDC under Ministry of Steel
संजय टंडन NMDC के स्वतंत्र निदेशक नामित

By

Published : Nov 11, 2021, 10:10 PM IST

शिमला: भाजपा चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन(Sanjay Tandon) को भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट काॅरपोरेशन(National Mineral Development Corporation) के स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नामित किया गया. इस संबंध में दिल्ली में एक बैठक के दौरान टंडन निदेशक मंडल में शामिल हुए और इस जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया.



टंडन सीए भी हैं और 34 वर्षो से चंडीगढ़, लुधियाना,नई दिल्ली, मोहाली और बेंगलुरु में एस टंडन एंड एसोसिएट्स के नाम से अपने कार्यालयों के माध्यम से प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने कॉम्पिटेंट ग्रुप के बैनर तले स्टाॅक ब्रोकरेज, कमोडिटी ब्राॅकरेज, बीपीओ और काॅल सेंटर की भी स्थापना की है. वह पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य, सिंडिकेट सदस्य और वित्त बोर्ड के सदस्य भी रहे और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हैदराबाद और एनएचपीसी लिमेटिड के बोर्ड में भी शामिल रहे. राजनीति में टंडन भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी है.

ये भी पढ़ें :नेशनल अचीवमेंट सर्वे: शुक्रवार से स्कूलों में होगी गुणात्मक शिक्षा की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details