हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में जनता कर्फ्यू का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - संजौली में कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जनता कर्फ्यू का एलान किया गया है. शिमला में संजौली बाजार पूरी तरह बंद है और कोई भी व्यक्ति सड़क पर दिखाई नहीं दे रहा.

Sanjauli market closed in Shimla
संजौली बाजार बंद

By

Published : Mar 22, 2020, 11:59 AM IST

शिमला: राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले उपनगर जहां बाजारों में दिन भर सैकड़ों लोग चहल कदमी करते थे. वहीं, रविवार को लोग जनता कर्फ्यू के कारण घरों में ही रह रहे हैं.

बता दें कि संजौली बाजार पूरी तरह बंद है और कोई भी व्यक्ति सड़क पर दिखाई नहीं दे रहा. ड्यूटी करके वापस घरों को जा रहे कुछ लोग दिखे. वहीं, जनता कर्फ्यू के दौरान निगम व निजी बसें भी नहीं चली.

वीडियो रिपोर्ट

संजौली से आईजीएसमी मार्ग जहां बसों में बैठने के लिए सैकड़ों लोग पहले से ही सड़क पर खड़े रहते थे. वहीं, रविवार को न तो सड़कों पर न तो लोग दिखाई दे रहे हैं और ना ही बसें. पैदल चलने वाला आईजीएमसी मार्ग भी पूरी तरह खाली है. बता दें कि हिमाचल में पूरी तरह से विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर पाबंदी है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव, जानकारी छिपाने के चलते मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details