शिमला:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद रोहड़ू पिछले कई दिनों से शहर को सेनिटाइज कर रहा है. नगर परिषद ने मंगलवार को फायर ब्रिगेड की मदद से शहर से रोहड़ू के अपर बाजार, एसडीएम ऑफिस, ओल्ड बस स्टैंड व सिविल अस्पताल क्षेत्र को स्प्रे करके सेनिटाइज किया है.
नगर परिषद ने शहर को पूरी तरह से किटाणु मुक्त करने का मन बना लिया है. इसके लिए सफाई कर्मचारी व अधिकारी पूरी मेहनत से काम कर रही है. नगर परिषद के इस काम की पूरे शहर में चर्चा है और सब लोग इस काम की सराहना कर रहे हैं. नगर परिषद अध्यक्ष राधे श्याम ने कहा कि पिछले कई दिनों से शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है.