हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से निपटने के लिए नगर परिषद रोहड़ू ने कसी कमर, पूरे शहर को किया जा रहा सेनिटाइज

नगर परिषद रोहड़ू ने शहर को पूरी तरह से किटाणु मुक्त करने का मन बना लिया है. इसके लिए सफाई कर्मचारी व अधिकारी पूरी मेहनत से काम कर रही है.

Sanitization in Rohru city
नगर परिषद रोहड़ू

By

Published : Apr 14, 2020, 8:12 PM IST

शिमला:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद रोहड़ू पिछले कई दिनों से शहर को सेनिटाइज कर रहा है. नगर परिषद ने मंगलवार को फायर ब्रिगेड की मदद से शहर से रोहड़ू के अपर बाजार, एसडीएम ऑफिस, ओल्ड बस स्टैंड व सिविल अस्पताल क्षेत्र को स्प्रे करके सेनिटाइज किया है.

नगर परिषद ने शहर को पूरी तरह से किटाणु मुक्त करने का मन बना लिया है. इसके लिए सफाई कर्मचारी व अधिकारी पूरी मेहनत से काम कर रही है. नगर परिषद के इस काम की पूरे शहर में चर्चा है और सब लोग इस काम की सराहना कर रहे हैं. नगर परिषद अध्यक्ष राधे श्याम ने कहा कि पिछले कई दिनों से शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, रोहड़ू सिविल अस्पताल के सिनियर चिकित्सक डॉ. रविन्द्र ने कहा कि पिछले 15-20 दिनों से नगर परिषद के लोग शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं. रोहड़ू व्यपार मंडल के प्रधान अमित नैपटा ने कहा कि इस सराहनीय कार्य की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें:सुजानपुर की जनता ने लॉकडाउन 2.0 का किया स्वागत, कहा- कोरोना जंग में करेंगे सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details