हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी में निकली गई शोभा यात्रा, 23 नवंबर को पूजारली में मनाई जाएगी साईं बाबा जयंती - साईं बाबा के जयंती के अवसर

साईं बाबा जयंती की शुरुआत करते हुए राजधानी शिमला में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. 23 नवंबर को राजधानी शिमला के पूजारली साईं बाबा मंदिर में उनकी जयंती मनाई जाएगी.

sai baba shobha yatra organized

By

Published : Nov 19, 2019, 2:26 PM IST

शिमलाःआगामी 23 नवंबर को राजधानी शिमला के नजदीक पूजारली में स्थित साईं बाबा के मंदिर में उनकी जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साईं बाबा के जंयती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आगाज राजधानी में भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया.

शोभा यात्रा श्री सत्य साईं सेवा संगठन शिमला की ओर से आयोजित की गई की ओर से शहर में निकाली गई. राजधानी शिमला में साईं बाबा की भव्य शोभात्रा का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई.

शोभा यात्रा का आगाज शिमला में उपायुक्त कार्यालय से लेकर शेर-ए-पंजाब तक किया गया. बड़ी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए और साईं बाबा का गुणगान किया. भव्य तरीके से ढोल नगाड़ों की थाप पर साईं की पालकी को सजा कर इस शोभायात्रा में शामिल किया गया. वहीं, नाचते-गाते हुए लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया.

श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जिला संयोजक जोगिंदर सिंह ने कहा के साईं बाबा के जयंती के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका आगाज शहर में शोभा यात्रा निकालकर किया गया है. उन्होंने बताया कि साईं बाबा के जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन करवाने का उद्देश्य सत्य श्री साईं बाबा के दिए गए सेवा के संदेश और उनकी शिक्षाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना है और लोगों की सेवा करना है.

आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को साईं बाबा के जयंती के अवसर पर शिमला के पुजारली स्थित उनके मंदिर में भव्य आयोजन किया जाएगा. यहां शिमला सहित शिमला के बाहर से भी लोग भाग लेने आएंगे. बीते वर्षो की तरह ही यह आयोजन श्री सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से राजधानी शिमला में करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से दुर्व्यवहार मामले में हाईकोर्ट ने छह हफ्ते में तलब की ताजा स्टेट्स रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details