हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वेब सीरीज 'रामयुग' पर बढ़ा विवाद, निर्देशक पर साध्वी कल्याणी गिरी ने लगाए गंभीर आरोप - पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा

पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा की साध्वी कल्याणी गिरी ने फिल्म निर्माता-निर्देशक कुणाल कोहली की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए साध्वी कल्याणी गिरी ने कहा कि 'रामयुग' वेब सीरीज में सभी चरित्र को आधुनिक तरीके से दिखाया गया है. एक नहीं सैकड़ों जगहों पर कई चीजों को गलत दिखाया गया है.

साध्वी कल्याणी गिरी की प्रेस वार्ता
साध्वी कल्याणी गिरी की प्रेस वार्ता

By

Published : Aug 12, 2021, 5:38 PM IST

शिमला: फिल्म निर्माता-निर्देशक कुणाल कोहली की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज वेब सीरीज 'रामयुग' को लेकर विवाद बढ़ गया है. शिमला में पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा की साध्वी कल्याणी गिरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए साध्वी कल्याणी गिरी ने कहा कि इस वेब सीरीज में सभी चरित्र को आधुनिक तरीके से दिखाया गया है. एक नहीं सैकड़ों जगहों पर कई चीजों को गलत दिखाया गया है. सनातन धर्म व शास्त्रों के विरुद्ध कई पात्रों को दिखाया गया है.

वीडियो

'रामयुग' के बहाने भारतीय संस्कृति पर कठोर आघात किया जा रहा है. इस वेब सीरीज में वास्तविक स्वरूप को दिखाने के बजाय काल्पनिक स्वरूप दिखाया गया है. हम इस वेब सीरीज का विरोध करते हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए कुणाल कोहली की गिरफ्तारी की मांग उठाई है.

साध्वी कल्याणी गिरी ने कहा कि अगर फिल्म निर्माता-निर्देशक कुणाल कोहली की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह शिमला में अनशन पर बैठेंगी. उन्होंने कहा कि डीजीपी संजय कुंडू से भी इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर हादसा: कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने राहत-बचाव कार्य पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details