हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपलब्धि: हिमाचल की पहाड़ी नस्ल की गाय को मिली राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता - himachal news shimla

ग्रामीण विकास एवं पंचायती व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने सोमवार को बताया कि पहाड़ी गाय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने से हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है.

Rural Development and Panchayati and Animal Husbandry Minister Virendra Kanwar
हिमाचल की पहाडी नस्ल की गाय को मिली राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता

By

Published : Feb 24, 2020, 11:38 PM IST

शिमलाः ग्रामीण विकास एवं पंचायती व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने सोमवार को बताया कि पहाड़ी गाय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने से हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है.

प्रदेश की इस नस्ल को 'नेशनल ब्यूरो ऑफ एनीमल जैनेटिक रिसोर्सिज' ने देश की मान्यता प्राप्त नस्लों की सूचि में शामिल कर लिया है. हिमाचली पहाड़ी गाय का पंजीकरण ‘‘हिमाचली पहाड़ी‘‘नाम से एक अधिकारिक नस्ल के रूप में किया है. जिससे कि अब यह नस्ल देसी नस्ल की अन्य गायों जैसे साहिवाल, रेड सिंधी गिर, जैसी नस्लों की श्रेणी में शामिल हुई है.

पशुपालन विभाग ने इस गाय को ‘गौरी‘ नाम से पंजीकृत करवाने का मामला ब्यूरो को भेजा गया था. परन्तु प्रदेश की देसी नस्ल पहाड़ी नाम से ज्यादा प्रचलित हाने के कारण इस नस्ल का नामकरण हिमाचली पहाड़ी के रूप से किया गया है.

वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश ने इस गाय को मान्यता प्राप्त नस्लों की श्रेणी में शामिल करवाने हेतु इस नस्ल की विशेषताओं को संकलित करके नेशनल ब्यूरो ऑफ एनिमल जेनेटिक रिसोर्सिज के समक्ष रखा गया था और समय-समय पर उपरोक्त संस्थान से मांगे गए विवरणों को उपलब्ध करवाकर अब 2 वर्षों के प्रयास के पश्चात इस नस्ल का पंजीकरण हो सका है और यह नस्ल देसी नस्ल की गायों में सम्मिलित की गई है.

वर्तमान में 7.50- 8.00 लाख है हिमाचली पहाड़ी गायों की संख्या

पशुपालन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में हिमाचली पहाड़ी गायों की संख्या 7.50 से 8.00 लाख के करीब आंकी गई है और यह गाय मुख्यतः चम्बा, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सिरमौर, लाहौल-स्पीति जिलों में पाई जाती है. इस नस्ल के पंजीकरण होने से अब इस गाय के उत्थान हेतु कार्यों के लिए भारत सरकार से धन राशि प्राप्त हो सकेगी जिससे कि इन नस्ल के सरंक्षण व सवर्धन के कार्य में तेजी आएगी.

पशुपालन विभाग ने इस नस्ल को संरक्षित करने के लिए भारत सरकार को 9.13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था. भारत सरकार ने यह आश्वासन दिया गया था कि इस नस्ल के पंजीकृत होते ही उपरोक्त धन राशि प्रदेश को जारी कर दी जाएगी.

भैंस की विशेष नसल को भी मिली मान्यता

पशुपालन विभाग ने उपरोक्त राशि से जिला सिरमौर के बागथन में पहाड़ी गाय का प्रक्षेत्र स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा उपरोक्त ब्यूरो ने प्रदेश में पाई जाने वाली भैंस की विशेष नस्ल को भी मान्यता प्रदान की है जिसे गौजरी का नाम दिया गया है. भैंस की यह नस्ल मुख्यतः चंबा और कांगड़ा जिलों में पाई जाती है.

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने स्वीकारा सिरमौरी कलाकारों का अभिवादन, पीएम मोदी ने कहा 'Good'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details