शिमला: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों पढ़ने वाले अरुणाचल प्रदेश के 100 से अधिक छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक साक्षात देवदूत बन गए बन गए हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस कार्य की प्रशंसा खुद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने की है.
पेमा खांडू ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा है कि स्वयंसेवक देश में कई जगहों पर अच्छा सेवा कार्य कर रहे हैं. अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने बद्दी और नालागढ़ की कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की हैं, जिसमें स्वयंसेवक छात्रों को मास्क और सेनिटाइजर दे रहे हैं.
प्रदेश द्वारा घोषित लॉक डाउन के कारण यह छात्र अपने घरों तक नहीं लौट पाए थे. इसके कारण बद्दी, नालागढ़ इत्यादि जगहों पर किराए के मकानों में रह रहे थे. इन छात्रों के पास घर से दिए हुए पैसे भी लगभग खत्म हो गए थे, जिसके चलते इन छात्रों को कई परेशानियां पेश आ रही थीं.