हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नमो अगेन: RSS-BJP मिशन रिपीट के लिए चंडीगढ़ में बनाया गेम प्लान, क्लीन स्वीप का किया दावा

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव दहलीज पर हैं. किसी भी समय चुनाव का ऐलान हो सकता है. सभी राजनीतिक पार्टियां जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हैं. हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है.

By

Published : Feb 2, 2019, 11:41 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव दहलीज पर हैं. किसी भी समय चुनाव का ऐलान हो सकता है. सभी राजनीतिक पार्टियां जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हैं. हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है.


चंडीगढ़ में बीजेपी की दो दिवसीय समन्वय समिति की बैठक चल रही है. बैठक के पहले दिन आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों और आपसी समन्वय समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक में किसी के नाम पर भी चर्चा नहीं हुई है. सीएम ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी हिमाचल की चारों लोकसभा सीटें जीतेगी.
जयराम ठाकुर ने रविवार को जारी होने वाले बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि संकल्प पत्र जारी होने के बाद ही चीजें सामने आएंगी. सीएम जयराम ठाकुर ने अंतरिम बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों को ध्यान रखा गया है. आज तक के इतिहास में कभी इस तरह का बजट पेश नहीं किया गया.


इस बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, शिमला के सांसद वीरेंद्र कश्यप और मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details