शिमलाःहिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजधानी शिमला में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को रोजगार मेले का मेयर सत्या कौंडल ने शुभारंभ किया.
मेयर सत्या कौंडल ने इस मौके पर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. श्रम व रोजगार कार्यालय ने आयोजित मेले में प्रदेश भर से आए सैंकडों युवा शनिवार सुबह से लंबी कतारों में दिखे. कॉउंसलिंग के आधार पर कई युवाओं की नियुक्ति हुई है.
रोजगार विभाग के उप निदेशक आरसी कटोच ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें करीब 30 से 35 कंपनियां 4 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी.
आरसी कटोच ने बताया कि विभाग अब तक 10 रोजगार मेले का आयोजन कर चुका है, जिसमें करीब 6 हजार युवाओं को रोजगार मिला है.
ये भी पढ़ेःदेवभूमि के मंदिरों में खरबों का खजाना, चिंतपूर्णी मंदिर के पास क्विंटल सोना, अरब रुपए की एफडी