रामपुरः आनी विकास खण्ड में छह महीनों से खाली पड़े खण्ड विकास अधिकारी के पद पर मंगलवार को डॉ. रोहित शर्मा ने कार्यभार संभाला लिया है. उन्होंने कहा कि जिलाधीश कुल्लू के द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि आनी विकास खण्ड में सभी विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.
डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि विकास खण्ड आनी हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है जिसे अब भी कायम रखा जाएगा. उन्होंने पंचायतों में भी कार्यों को प्रभावी व सुचारू रूप से करने की बात कही. वहीं, उन्होंने स्वच्छता सबंधी विषय में कहा कि जल्द योजना तैयार करके स्वच्छता को बनाये रखने के लिए काम किया जाएगा.
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड के सभी लोग किसी भी तरह की परेशानी के लिए उनसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं. लोगों की समस्याओं को दूर करने में विकास खण्ड आनी की प्राथमिकता रहेगी.