हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहित शर्मा ने आनी खण्ड विकास अधिकारी के तौर पर संभाला कार्यभार, गिनाई ये प्राथमिकताएं - rohit sharama BDO Aani

आनी विकास खण्ड में छह महीनों से खाली पड़े खण्ड विकास अधिकारी के पद पर मंगलवार को डॉ. रोहित शर्मा ने कार्यभार संभाला है. डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि विकास खण्ड आनी हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है जिसे अब भी कायम रखा जाएगा. उन्होंने पंचायतों में भी कार्यों को प्रभावी व सुचारू रूप से करने की बात कही.

Block Development Officer Aani
Block Development Officer Aani

By

Published : May 26, 2020, 7:46 PM IST

रामपुरः आनी विकास खण्ड में छह महीनों से खाली पड़े खण्ड विकास अधिकारी के पद पर मंगलवार को डॉ. रोहित शर्मा ने कार्यभार संभाला लिया है. उन्होंने कहा कि जिलाधीश कुल्लू के द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि आनी विकास खण्ड में सभी विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.

डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि विकास खण्ड आनी हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है जिसे अब भी कायम रखा जाएगा. उन्होंने पंचायतों में भी कार्यों को प्रभावी व सुचारू रूप से करने की बात कही. वहीं, उन्होंने स्वच्छता सबंधी विषय में कहा कि जल्द योजना तैयार करके स्वच्छता को बनाये रखने के लिए काम किया जाएगा.

खंड विकास अधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड के सभी लोग किसी भी तरह की परेशानी के लिए उनसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं. लोगों की समस्याओं को दूर करने में विकास खण्ड आनी की प्राथमिकता रहेगी.

बता दें कि रोहित शर्मा एक युवा हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी है. जिन्होंने वर्ष 2019 में एचएएस परीक्षा उत्तीर्ण करके छठा रैंक हासिल किया और एसडीएम पद के लिए चयनित हुए. रोहित शर्मा अपने दूसरे प्रयास में सफल हुए. इसके बाद अपने प्रोवेशनल पीरियड के लिए जिला कुल्लू में सेवाएं दी. डॉ. रोहित शर्मा मंडी जिले के सरकाघाट के निवासी हैं. उन्होंने चौधरी सरवन कुमार कृषि विवि पालमपुर के डॉक्टर जीसी नेगी वेटनरी कॉलेज से पशु चिकित्सक की डिग्री हासिल की है.

बरहाल आनी को छह महीने बाद एक युवा प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर बीडीओ मिला है. आनी में बीडीओ हरि सिंह के नवंबर 2019 में जिला पंचायत अधिकारी के पद पर पदोन्नति के बाद यह पद खाली चल रहा था. विकास खण्ड आनी के अधीक्षक प्रभु दयाल चौहान काम काज देख रहे थे.

ये भी पढें-स्वास्थ्य उपकरण घोटाले से जुड़े नेता का नाम सार्वजानिक करे सरकार: रजनीश किमटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details