शिमला: रेड अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात से ही जमकर बारिश हो रही है. बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. शिमला के पंथाघाटी में भूस्खलन की चपेट में आने से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी सड़क किनारे पार्क की गई थी. प्रशासन को मामले की सूचना दी गई है.
रेड अलर्ट के बाद बारिश का दौर जारी, पंथाघाटी में भूस्खलन की चपेट में आई कार - पंथाघाटी में भूस्खलन की चपेट में आई कार
रेड अलर्ट के बाद हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई जगहों पर मलबा गिरने से यातायात भी ठप हो गया है. शिमला के पंथाघाटी में भूस्खलन की चपेट में आने से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी सड़क किनारे पार्क की गई थी.
बता दें कि मंगलवार देर रात से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते कई जगहों पर बादल भी फटा है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया था. प्रदेश भर में बारिश हो रही है. बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई जगहों पर मलबा गिरने से यातायात भी ठप हो गया है. विभाग की ओर से जिला जिलों को अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में फटा बादल...मां और बेटा लापता