शिमला: राजधानी से 10 किलोमीटर दूर हथिनी की धार में घर के आगे बढ़ी चट्टानें गिरने से आईपीएच के स्टोरेज टैंक और बिजली के खंभों और घरों को खतरा पैदा हो गया. पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के घर के आगे भी एक बड़ी चट्टान गिर गई, जिससे घर के डंगे में दरारें आ गई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ में खुदाई कर रहे भवन मालिक को लोगों ने आगाह किया था कि बरसात के बाद खुदाई का काम किया जाए. इस मामले में एक शिकायत भी स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में की थी, लेकिन इसके बावजूद खुदाई का काम मशीनों से चलता रहा.
जिसका खामियाजा रविवार रात को लोगों को भुगतना पड़ा. इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जिस घर के सामने चट्टान गिरी वह लोगों में डर का माहौल है. मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. सड़क पर बड़ी चट्टान गिरने से वाहनों की आवाजाही बंह हो गई है. पुलिस के मुताबिक रात दो बजे करीब हीरानगर के हथिनी धार क्षेत्र में पूर्व एमएलए बलदेव शर्मा की बिल्डिंग के सामने मकान की खुदाई का कार्य चल रहा था. जिस कारण वहां से पहाड़ी दरकने के कारण बहुत बड़ी चट्टान गिरकर घर के बाहर दीवार के पास गिरी. चट्टान गिरने के कारण वहां रिटेनिंग वॉल, पिलर छज्जा हिल गया.