हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में पूर्व MLA के घर के पास चट्टान गिरी, हीरानगर- टूटू लिंक रोड बंद - Tutu Link Road

शिमला के पास हथिनी की धार में पूर्व विधायक बलदेश शर्मा के घर के आगे एक चट्टान गिर गई. वहीं, आईपीएच के स्टोरेज टैंक और बिजली के खंभों और घरों को खतरा हो गया. इसके चलते रात को हीरानगर से टूटू लिंक रोड को बंद किया गया है.

शिमला
शिमला

By

Published : Aug 23, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 5:45 PM IST

शिमला: राजधानी से 10 किलोमीटर दूर हथिनी की धार में घर के आगे बढ़ी चट्टानें गिरने से आईपीएच के स्टोरेज टैंक और बिजली के खंभों और घरों को खतरा पैदा हो गया. पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के घर के आगे भी एक बड़ी चट्टान गिर गई, जिससे घर के डंगे में दरारें आ गई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ में खुदाई कर रहे भवन मालिक को लोगों ने आगाह किया था कि बरसात के बाद खुदाई का काम किया जाए. इस मामले में एक शिकायत भी स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में की थी, लेकिन इसके बावजूद खुदाई का काम मशीनों से चलता रहा.

जिसका खामियाजा रविवार रात को लोगों को भुगतना पड़ा. इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जिस घर के सामने चट्टान गिरी वह लोगों में डर का माहौल है. मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. सड़क पर बड़ी चट्टान गिरने से वाहनों की आवाजाही बंह हो गई है. पुलिस के मुताबिक रात दो बजे करीब हीरानगर के हथिनी धार क्षेत्र में पूर्व एमएलए बलदेव शर्मा की बिल्डिंग के सामने मकान की खुदाई का कार्य चल रहा था. जिस कारण वहां से पहाड़ी दरकने के कारण बहुत बड़ी चट्टान गिरकर घर के बाहर दीवार के पास गिरी. चट्टान गिरने के कारण वहां रिटेनिंग वॉल, पिलर छज्जा हिल गया.

बता दें कि इस बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रहते हैं. यह पहाड़ी अभी और गिर सकती है. पुलिस मौके पर मौजूद और हीरानगर से टूटू लिंक रोड को बंद किया गया है. गौर रहे कि रविवार देर शाम रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर देवदार का भारी भरकम पेड़ गिर गया. गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. वहीं, पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह आए ठप हो गई है. हालांकि पेड़ हटाने के लिए कर्मी लगाए गए हैं और जल्द ही पेड़ को हटाने की बात कही जा रही है. पेड़ गिरने से काफी देर तक दोनों तरफ जाम लगा रहा.

ये भी पढ़ें: चंबा-होली मार्ग पर गरोला के पास दरके पहाड़, वाहनों की आवाजाही बंद, यात्री परेशान

Last Updated : Aug 23, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details