शिमला: प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद शुक्रवार को कई क्षेत्रों में यातायात अवरुद्ध हो गया है. प्रदेशभर में तीन एनएच समेत 265 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. बर्फबारी से शिमला जिला में 187 सड़कें बंद है जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जिला शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद यातायात व्यवस्था फिर से ठप हो गई है. गुरुवार रात को कुफरी में बर्फबारी से शिमला का रामपुर से संपर्क कटा रहा. नारकंडा एनएच-5 से वाहनों की आवाजाही बंद है. शिमला के लिए वाहनों को वाया बंसतपुर भेजा गया है. हालांकि देर शाम वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई लेकिन ऊपरी शिमला में बसों की आवाजाही अभी भी प्रभावित है.