हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, प्रदेश में 3 NH समेत 265 सड़कें बंद - snowfall in kufri

शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद यातायात व्यवस्था फिर से ठप हो गई है. गुरुवार रात को कुफरी में बर्फबारी से शिमला का रामपुर से संपर्क कटा रहा. नारकंडा एनएच-5 से वाहनों की आवाजाही बंद है

Roads affected in Shimla
बर्फबारी से यातायात ठप शिमला

By

Published : Jan 17, 2020, 9:21 PM IST

शिमला: प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद शुक्रवार को कई क्षेत्रों में यातायात अवरुद्ध हो गया है. प्रदेशभर में तीन एनएच समेत 265 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. बर्फबारी से शिमला जिला में 187 सड़कें बंद है जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जिला शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद यातायात व्यवस्था फिर से ठप हो गई है. गुरुवार रात को कुफरी में बर्फबारी से शिमला का रामपुर से संपर्क कटा रहा. नारकंडा एनएच-5 से वाहनों की आवाजाही बंद है. शिमला के लिए वाहनों को वाया बंसतपुर भेजा गया है. हालांकि देर शाम वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई लेकिन ऊपरी शिमला में बसों की आवाजाही अभी भी प्रभावित है.

वीडियो रिपोर्ट

कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिसके कारण शुक्रवार को शिमला-ठियोग मार्ग पर कुफरी के पास दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. इसके अलावा मंडी में 43 और चंबा में 32 सड़कें शुक्रवार को बंद रही. लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनें लगाई हैं, जिससे देर शाम 100 के करीब सड़कें वाहनों की आवजाही के लिए खोल दी गई. लोकनिर्माण विभाग बर्फबारी में करीब 12580.53 लाख का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:BJP प्रदेश अध्यक्ष की चुनावी प्रकिया को PCC चीफ ने बताया ड्रामा, बोले- पहले से ही तय था बिंदल का अध्यक्ष बनना

ABOUT THE AUTHOR

...view details