हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Road Safety Meeting In Rampur: Black Spot होंगे चिन्हित, जानें बैठक में क्या फैसला लिया गया - Road safety meeting organized in Rampur

सड़क सुरक्षा को लेकर आज एसडीएम कार्यालय रामपुर में बैठक का आयोजन (Road safety meeting organized in Rampur)किया गया. बैठक में डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ,एसडीओ राष्ट्रीय उच्च मार्ग करतार चंद शर्मा व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान रामपुर उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर ब्लैक स्पॉट (black spot in rampur)चिन्हित करने तथा दुर्गम क्षेत्रों की सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाने पर निर्णय लिया गया. उपमंडल अधिकारी (नागरिक) यादवेन्द्र पाल ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर ब्लॉक  स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे. दुर्गम क्षेत्र लवाणा सदण और कूट मार्ग तथा कोर्ट मार्ग पर क्रैश लगाए जाएंगे ,ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

Road Safety Meeting In Rampur
रामपुर में सड़क सुरक्षा पर बैठक

By

Published : Jan 3, 2022, 4:46 PM IST

रामपुर बुशहर :सड़क सुरक्षा को लेकर आज एसडीएम कार्यालय रामपुर में बैठक का आयोजन (Road safety meeting organized in Rampur)किया गया. बैठक में डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ,एसडीओ राष्ट्रीय उच्च मार्ग करतार चंद शर्मा व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान रामपुर उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर ब्लैक स्पॉट (black spot in rampur)चिन्हित करने तथा दुर्गम क्षेत्रों की सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाने पर निर्णय लिया गया.

उपमंडल अधिकारी (नागरिक) यादवेन्द्र पाल ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर ब्लॉक स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे. दुर्गम क्षेत्र लवाणा सदण और कूट मार्ग तथा कोर्ट मार्ग पर क्रैश लगाए जाएंगे ,ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. इस मौके पर उन्होंने बताया कि एनएच 05 किनारे लंबे समय से खड़ी गाड़ियों के मालिकों को गाड़ियां हटाने के नोटिस दिए जाएंगे. यदि समय पर गाड़ियों को नहीं हटाया गया तो सरकारी तौर पर उठा लिया जाएगा, जिससे एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही के लिए पर्याप्त स्थान मिले और हादसों को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें : Weather update of himachal: ठंड से नहीं मिलने वाली राहत, हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार




ABOUT THE AUTHOR

...view details