हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सैकड़ों मौतों के बाद खुली HRTC की नींद, अब दुर्घटनाओं की सूचना के लिए स्थापित होगा रोड सेफ्टी सेल - Shimla

हिमाचल परिवहन निगम के मुख्यालय में रोड सेफ्टी सेल का गठन किया जा रहा है. यहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो समय पर सभी को सूचना मिल सके.

Road Safety Cell will now set up HRTC for information on accidents

By

Published : Jun 26, 2019, 1:42 PM IST

शिमला: हिमाचल में बढ़ रहे बस हादसों को देखते हुए अब हिमाचल परिवहन निगम रोड सेफ्टी सेल का गठन करने जा रहा है. इस सेल पर लोग दुर्घटना की जानकारी के साथ-साथ अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे. प्रदेश सरकार ने हालांकि हिमाचल ने रोड सेफ्टी काउंसिल का पुर्नगठन किया है जिसमें 14 विभागों के अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है जो रोड सेफ्टी को लेकर अपनी सिफारिशें सरकार को देंगे.

वीडियो.

वहीं, अब इस काउंसलिंग के तहत रोड सेफ्टी सेल का गठन किया जा रहा है जो परिवहन निगम के मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा. इससे सभी विभागों को जोड़ा जाएगा. इस सेल में लोग दुर्घटना और रोड सेफ्टी को लेकर अपने-अपने सुझाव दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें: बड़ी देर कर दी 'सरकार' आते-आते! बंजार हादसे के बाद जागा प्रशासन, कुल्लू के 8 रूटों पर अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू

परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर ने कहा कि रोड सेफ्टी को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है. सरकार ने रोड सेफ्टी काउंसिल का गठन कर दिया गया है और अब इसके तहत रोड सेफ्टी सेल बनाया जाएगा. जहां सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो समय पर सभी को सूचना मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार

ये भी पढ़ें: शिक्षकों को अब सादे कपड़े पहनकर आना होगा स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

रोड सेफ्टी को लेकर नियम कड़े कर रही है. इसके लिए लोगों को मानसिक रूप से तैयार किया जाना है. बता दें प्रदेश में आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. सरकार और परिवहन निगम लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रहा है और काउंसिल का गठन भी किया है लेकिन प्रदेश में हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details