शिमला: हिमाचल में बढ़ रहे बस हादसों को देखते हुए अब हिमाचल परिवहन निगम रोड सेफ्टी सेल का गठन करने जा रहा है. इस सेल पर लोग दुर्घटना की जानकारी के साथ-साथ अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे. प्रदेश सरकार ने हालांकि हिमाचल ने रोड सेफ्टी काउंसिल का पुर्नगठन किया है जिसमें 14 विभागों के अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है जो रोड सेफ्टी को लेकर अपनी सिफारिशें सरकार को देंगे.
वहीं, अब इस काउंसलिंग के तहत रोड सेफ्टी सेल का गठन किया जा रहा है जो परिवहन निगम के मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा. इससे सभी विभागों को जोड़ा जाएगा. इस सेल में लोग दुर्घटना और रोड सेफ्टी को लेकर अपने-अपने सुझाव दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें: बड़ी देर कर दी 'सरकार' आते-आते! बंजार हादसे के बाद जागा प्रशासन, कुल्लू के 8 रूटों पर अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू