हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में बर्फबारी के बाद सामान्य हुआ जनजीवन, सड़क सम्पर्क मार्ग व NH-5 बहाल - Himachal latest news

जिला किन्नौर में हाल ही में हुई बर्फबारी से जिला के 88 सड़क सम्पर्क मार्ग समेत राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 फिर से बहाल हो गया है. सहायक आयुक्त मुनीश कुमार ने कहा कि बीआरओ व स्थानीय प्रशासन ने आपस में मिलकर मशीनों की सहायता से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को सभी क्षेत्रों में बहाल किया है. इसके अलावा जिला के सभी सड़क संपर्क मार्ग भी बहाल किए जा चुके हैं और आज से जिला के सभी सड़क सम्पर्क मार्गों पर वाहनो की आवाजाही सुचारू रूप से चल सकेंगी.

Roads resumed after snowfall in Kinnaur
फोटो

By

Published : Apr 30, 2021, 6:04 PM IST

किन्नौरःजिला किन्नौर में हाल ही में हुई बर्फबारी से जिला के 88 सड़क सम्पर्क मार्ग समेत राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 नेसंग झूला व मलिंग नाला अब पूरी तरह से बहाल किया जा चुका है जिसकी जानकारी सहायक आयुक्त किन्नौर मुनीश कुमार ने दी है.

सभी सड़क सम्पर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही शुरू

सहायक आयुक्त मुनीश कुमार ने कहा कि जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद 88 सड़क सम्पर्क मार्ग समेत राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 जगह जगह बन्द हुआ था जिसमें नेसंग झूला, मलिंग नाला, पुरबनी झूला समीप सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए थे ऐसे में बीआरओ व स्थानीय प्रशासन ने आपस में मिलकर मशीनों की सहायता से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को सभी क्षेत्रों में बहाल किया है. इसके अलावा जिला के सभी सड़क संपर्क मार्ग भी बहाल किए जा चुके हैं और आज से जिला के सभी सड़क सम्पर्क मार्गों पर वाहनो की आवाजाही शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि जिला में जितने भी सड़क सम्पर्क मार्गोंं पर पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी रहता है. उन क्षेत्रों में बीआरओ की मशीनें लगातार सड़क बहाली के लिए तैयार रहेगी ताकि सड़क अवरुद्ध होते ही तुरन्त बहाल किया जा सके.

वीडियो.

सड़क बहाली के बाद अब स्पीति की ओर आवाजाही फिर से शुरू

किन्नौर में प्रशासन की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद अब सभी सड़क सम्पर्क मार्ग समेत राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को पूरी तरह बहाल किया गया है. ऐसे में अब लोगों को वाहनों में आवाजाही के लिए सड़कें खोल दी गई हैं और सड़क बहाली के बाद अब स्पीति की ओर जाने वाले वाहनों को सुचारू रूप से चलने फिरने की सुविधा शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-कोविड फंड में जुटे 85.30 करोड़, जिलों और विभागों को जारी किए 66 करोड़ से अधिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details