किन्नौरःजिला किन्नौर में हाल ही में हुई बर्फबारी से जिला के 88 सड़क सम्पर्क मार्ग समेत राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 नेसंग झूला व मलिंग नाला अब पूरी तरह से बहाल किया जा चुका है जिसकी जानकारी सहायक आयुक्त किन्नौर मुनीश कुमार ने दी है.
सभी सड़क सम्पर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही शुरू
सहायक आयुक्त मुनीश कुमार ने कहा कि जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद 88 सड़क सम्पर्क मार्ग समेत राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 जगह जगह बन्द हुआ था जिसमें नेसंग झूला, मलिंग नाला, पुरबनी झूला समीप सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए थे ऐसे में बीआरओ व स्थानीय प्रशासन ने आपस में मिलकर मशीनों की सहायता से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को सभी क्षेत्रों में बहाल किया है. इसके अलावा जिला के सभी सड़क संपर्क मार्ग भी बहाल किए जा चुके हैं और आज से जिला के सभी सड़क सम्पर्क मार्गों पर वाहनो की आवाजाही शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि जिला में जितने भी सड़क सम्पर्क मार्गोंं पर पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी रहता है. उन क्षेत्रों में बीआरओ की मशीनें लगातार सड़क बहाली के लिए तैयार रहेगी ताकि सड़क अवरुद्ध होते ही तुरन्त बहाल किया जा सके.