हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मौसम साफ होने के बाद भी रामपुर की खमाडी सड़क अब तक नहीं हुई बहाल, लोग आक्रोशित - बर्फबारी से सड़क बंद

रामपुर उपमंडल में बर्फबारी की वजह (road closed due to snowfall) से बंद पड़ी टिक्कर खमाडी सड़क को अब तक बहाल नहीं किया है. जिससे स्थानीय लोगों को रोष है. लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने सड़क को बहाल नहीं किया. वहीं, कनिष्ठ अभियंता ननखरी का कहना है शनिवार से सड़क के बहाल का कार्य शुरू हो जाएगा.

rampur road closed due to snowfall
रामपुर में बर्फबारी से सड़क बंद.

By

Published : Jan 14, 2022, 7:21 PM IST

रामपुर: नारकंडा से ननखरी जाने वाली टिक्कर खमाडी सड़क अभी भी बर्फबारी के कारण बंद (road closed due to snowfall) पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौसम को साफ हो गए 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग की लेटलतीफी के कारण यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिकायत के बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़क को अब बहाल नहीं कर सका.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ननखरी से शिमला जाने के लिए मुख्य मार्ग माना जाता है. इस सड़क से मरीजों को ले जाना, किसानों की सब्जियां, दूध इत्यादि की गाड़ियां इस सड़क से जाती है, लेकिन मार्ग प्रभावित होने के कारण यहां की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने विभाग व सरकार से गुहार लगाई है कि इस सड़क को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

वहीं, युवक मंडल के सदस्य रोहित कंवर ने बताया कि सरकार व विभाग ननखड़ी की जनता से सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने बताया कि यहां पर समय पर कोई भी कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उनका कहना है कि टिक्कर खमाडी सड़क बंद पड़े हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन कोई भी इस पर गौर नहीं कर रहा है और सड़क को बहाल करने में देरी कर रहे हैं.

जिला परिषद सदस्य हुकम चंद ने बताया कि अन्य सड़कों को बहाल कर दिया गया है, लेकिन टिक्कर खमाडी सड़क को बहाल नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे में यहां की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के अधिकारी समय पर कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि यदि अधिकारियों को फोन किए जाते हैं तो भी नहीं सुनते हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए कनिष्ठ अभियंता ननखरी ने बताया कि शनिवार से सड़क को बहाल करने के लिए अन्य मशीनों की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल लगभग 18 किलो मीटर के करीब सड़क को बहाल किया जाना था. इससे पहले अन्य संपर्क मार्गों को बहाल करने में मशीनों को लगाया गया था जिस कारण इस मार्ग को बहाल करने में देरी हुई है, लेकिन आने वाले 3 दिनों के अंदर इस मार्ग को पूरी तरह से बाहर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में बूस्टर डोज के नाम पर साइबर फ्रॉड, पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details