रामपुर: नारकंडा से ननखरी जाने वाली टिक्कर खमाडी सड़क अभी भी बर्फबारी के कारण बंद (road closed due to snowfall) पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौसम को साफ हो गए 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग की लेटलतीफी के कारण यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिकायत के बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़क को अब बहाल नहीं कर सका.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ननखरी से शिमला जाने के लिए मुख्य मार्ग माना जाता है. इस सड़क से मरीजों को ले जाना, किसानों की सब्जियां, दूध इत्यादि की गाड़ियां इस सड़क से जाती है, लेकिन मार्ग प्रभावित होने के कारण यहां की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने विभाग व सरकार से गुहार लगाई है कि इस सड़क को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
वहीं, युवक मंडल के सदस्य रोहित कंवर ने बताया कि सरकार व विभाग ननखड़ी की जनता से सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने बताया कि यहां पर समय पर कोई भी कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उनका कहना है कि टिक्कर खमाडी सड़क बंद पड़े हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन कोई भी इस पर गौर नहीं कर रहा है और सड़क को बहाल करने में देरी कर रहे हैं.