पांवटा साहिबः शहर के पुरुवाला चौक के दुकानदारों व लोगों को बड़ी समस्या से अब निजात मिल गई है. दरअसल, सड़क की खस्ता हालत को सुधारने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. 20 वर्षों से अधर में लटकी पुरुवाला सड़क की मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरू कर दिया है.
इसके अलावा जल्द ही सड़क पर टाइलें भी बिछाई जाएगी. लंबे समय के बाद आंज भोज सहित आसपास के 14 गांव के लोगों को अच्छी सड़क सुविधा मिलेगी.
14 गांव के लोगों को मिलेगी अच्छी सड़क सुविधा
लोगों का कहना है कि पुरुवाला चौक के समीप सड़क कम और गड्ढे ज्यादा थे. सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी. स्थानीय लोगों की ओर से कई बार लिखित रूप से प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका था, लेकिन सड़क का मरम्मत कार्य जस का तस था.
पुरुवाला सड़क का मरम्मत कार्य शुरू
बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता के संज्ञान में मामला लाने के बाद सड़क की मरम्मत का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू किया गया है. आने वाले समय में 14 गांव के हजारों लोगों को इस सड़क से राहत मिलेगी.
ये भी पढेंःबड़सरः पेवर ब्लॉक्स का काम 2 महीनों में नहीं हुआ पूरा, लोग और दुकानदार परेशान